लाल क्लासेज में नामांकन के लिए जुटे 525 विद्यार्थी

– साक्षात्कार के बाद लिया जायेगा नामांकन बिहारशरीफ : स्थानीय लाल क्लासेज सदर अस्पताल के पूरब मुसादपुर मोहल्ला में रविवार को विद्यालय के चतुर्थ व पंचम वर्ग में नामांकन के लिए जा रहे प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दो घंटे के प्रवेश परीक्षा में जिले भर के लगभग 525 छात्र छात्राएं सम्मिलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 12:27 AM
– साक्षात्कार के बाद लिया जायेगा नामांकन
बिहारशरीफ : स्थानीय लाल क्लासेज सदर अस्पताल के पूरब मुसादपुर मोहल्ला में रविवार को विद्यालय के चतुर्थ व पंचम वर्ग में नामांकन के लिए जा रहे प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
दो घंटे के प्रवेश परीक्षा में जिले भर के लगभग 525 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए. इस मौके पर संस्थान के निदेशक देवी लाल ने बताया कि विद्यार्थियों को गणित, अंग्रेजी तथा हिंदी की परीक्षा ली गयी है.
26 फरवरी को सफल विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. साक्षात्कार में भी सफल होने वाले विद्यार्थियों का नामांकन 27 से 29 फरवरी के बीच ले लिया जायेगा. मार्च के शुरुआत से ही इनकी कक्षाएं शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कठिन प्रतियोगिता का दौर है.
विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए उनके पास उस स्तर की जानकारी के साथ साथ आत्म विश्वास तथा जुझारुपन होना अत्यंत आवश्यक है. निदेशक ने बताया कि संस्थान से हर वर्ष सैकड़ों छात्र छात्राओं का चयन देश के ख्याति प्राप्त संस्थानों में हो रहा है. सूबे के नन्हें मुन्नों का भविष्य संवारने में लाल क्लासेज पूरी तत्परता से अपने विषय विशेषज्ञों की टीम के साथ जुटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version