दूध लेने के लिए आये वाहन को बनाया बंधक

पटना डेयरी के कम दूध लेने के फरमान से किसानों का फूटा गुस्सा -दूध उत्पादक किसानों ने दूध को वाहन पर उड़ेल दिया -तीन सौ लीटर दूध हुआ बरबाद बिहारशरीफ : पटना डेयरी के किसानों से कम दूध लेने के फरमान से दूध उत्पादक किसानों को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसके विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:42 AM
पटना डेयरी के कम दूध लेने के फरमान से किसानों का फूटा गुस्सा
-दूध उत्पादक किसानों ने दूध को वाहन पर उड़ेल दिया
-तीन सौ लीटर दूध हुआ बरबाद
बिहारशरीफ : पटना डेयरी के किसानों से कम दूध लेने के फरमान से दूध उत्पादक किसानों को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसके विरोध में परबलपुर प्रखंड के मिर्जापुर गांव के दूध उत्पादक किसानों ने रविवार को पटना डेयरी के दूध लेने के लिए आये वाहन को न केवल बंधक बना लिया. बल्कि दूध देने के लिए आये किसानों ने अपना सारा दूध वाहन पर ही उड़ेल दिया.
इसके बाद मिर्जापुर गांव स्थित दूध संग्रह केंद्र के पास धरने पर बैठ गये. मिर्जापुर गांव स्थित महिला दूध उत्पादक समिति के अलावा आस पास के लगभग आधा दर्जन महिला दूध उत्पादक समिति के सदस्यों ने करीब 300 लीटर दूध से वाहन को पूरी तरह नहा दिया.
दूध उत्पादक नीतू कुमारी, लक्ष्मी देवी, चंद्री देवी, कोसुम देवी, इंदू सिन्हा, रेखा देवी, कंचन देवी आदि ने बताया कि डेयरी द्वारा दूध कम लेने से किसानों का दूध बड़ी मात्रा में बरबाद हो रहा है. किसानों को औने पौने दाम पर दूध बेचना पड़ रहा है. फिर भी दूध के खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
किसानों ने बताया कि वे लोग कर्ज लेकर इस व्यवसाय को शुरू किये हैं. दूध नहीं विकेगा तो उनके बैंक कर्ज की भरपाई कैसे हो पायेगी. एक तरफ राज्य सरकार डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है. गांव-गांव में दूध समितियां खोली जा रही हैं. दूध प्रोसेसिंग प्लांट बैठाये जा रहे हैं. फिर प्रत्येक साल डेयरी द्वारा दूध कम लेने का फरमान क्यों जारी किया जाता है. इससे किसानों में आक्रोश भी है.

Next Article

Exit mobile version