बिहार : महिला मुखिया से रंगदारी की मांग, रिपोर्ट दर्ज

नालंदा :बिहारमें नालंदा जिलेकेसिलाव के धराहरा पंचायत की मुखिया सुनैना देवी ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग व नहीं देने पर मारपीट करनेको लेकर आज प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिलाव थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया सुनैना देवी ने कहा है कि गांव के ही संजय महतो द्वारा कई दिनों से उनसे 50 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:12 PM

नालंदा :बिहारमें नालंदा जिलेकेसिलाव के धराहरा पंचायत की मुखिया सुनैना देवी ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग व नहीं देने पर मारपीट करनेको लेकर आज प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिलाव थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया सुनैना देवी ने कहा है कि गांव के ही संजय महतो द्वारा कई दिनों से उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी.

सुनैना देवी द्वारा रंगदारी देने से बार बार इनकार किया जा रहा थाऔर आज उनकी लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में मुखिया सुनैना देवी ने गांव निवासी मंगा महतो के पुत्र संजय महतो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिलाव के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version