थाईलैंड की राजकुमारी ने राजगीर के वेणु वन में विश्व माघ पूजा में लिया हिस्सा
राजगीर: भगवान बुद्ध के प्रिय स्थल वेणुवन में सोमवार को सातवें विश्व माघ पूजा में थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु आर्यवंग्सो के सान्निध्य में मनाया गया. इस पावन अवसर पर थाईलैंड की राजकुमारी ब्रजकृति आभा ने वेणुवन में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि वेणुवन भगवान बुद्ध का प्रिय स्थल […]
राजगीर: भगवान बुद्ध के प्रिय स्थल वेणुवन में सोमवार को सातवें विश्व माघ पूजा में थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु आर्यवंग्सो के सान्निध्य में मनाया गया. इस पावन अवसर पर थाईलैंड की राजकुमारी ब्रजकृति आभा ने वेणुवन में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास पूजा-अर्चना की.
उन्होंने कहा कि वेणुवन भगवान बुद्ध का प्रिय स्थल रहा है. राजा बिम्बिसार ने भगवान बुद्ध को यह बागीचा दान में दिया था. वेणुवन को बांस का जंगल भी कहा जाता है. यह धम्म व विनय स्थल है. वहीं, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अतिथियों को देवता के समान पूजने की परंपरा रही है. सूबे की सरकार बौद्ध सर्किटों का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसी वेणुवन में भगवान बुद्ध ने पांच बार वर्षावास किया था. यह उनका सबसे प्रिय स्थल रहा था.