11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला शिक्षिका से बदसलूकी,प्राथमिकी

हरनौत : बीएलओ के पद पर मतदान केंद्र संख्या 251 पर पदस्थापित प्राथमिक विद्यालय डिहरा की शिक्षिका कुमारी रश्मि किरण ने कुछ लोगों पर जान माल व मर्यादा के साथ छेड़छाड़ करने व निर्वाचन कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है. शिक्षिका ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत एवं थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के […]

हरनौत : बीएलओ के पद पर मतदान केंद्र संख्या 251 पर पदस्थापित प्राथमिक विद्यालय डिहरा की शिक्षिका कुमारी रश्मि किरण ने कुछ लोगों पर जान माल व मर्यादा के साथ छेड़छाड़ करने व निर्वाचन कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है. शिक्षिका ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत एवं थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि बीएलओ कार्य के निष्पादन के दौरान टुनटुन उर्फ राकेश पासवान एवं मनीष कुमार वहां पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.
शिक्षिका ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद अपनी इज्जत, प्रतिष्ठा व जान माल की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय आने जाने में असमर्थ हैं. इसके कारण बीएलओ का कार्य करने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. शिक्षिका ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में बीएलओ कार्य से मुक्त करने एवं दूसरे विद्यालय में पदस्थापित करने की भी मांग की है. इधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस घटना की निंदा की़
बताया कि बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षिका कुमारी रश्मि किरण का बीएलओ कार्य से मुक्त करते हुए शिक्षिका की पदस्थापना दूसरे विद्यालय में करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि घटना के बाद शिक्षिका की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें