जिले में लॉटरी से होगी एएनएम की पोस्टिंग

बिहारशरीफ : नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग की विभागीय पहल तेज कर दी गयी है. सरकार द्वारा चयनित एवं नालंदा जिला आवंटित एएनएम की लॉटरी से पदस्थापना की जायेगी. सरकार के निर्देश के आलोक में 24 फरवरी 2016 को सिविल सर्जन कार्यालय में लॉटरी होगी. लॉटरी में भाग लेने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:15 AM
बिहारशरीफ : नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग की विभागीय पहल तेज कर दी गयी है. सरकार द्वारा चयनित एवं नालंदा जिला आवंटित एएनएम की लॉटरी से पदस्थापना की जायेगी. सरकार के निर्देश के आलोक में 24 फरवरी 2016 को सिविल सर्जन कार्यालय में लॉटरी होगी.
लॉटरी में भाग लेने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नव चयनित एएनएम को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. लॉटरी के माध्यम से 48 नव चयनित एएनएम की पदस्थापना की जायेगी. लॉटरी प्रक्रिया को पूूूूूूूूूूूूूरी करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. निष्पक्ष रूप से लॉटरी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. एएनएम की पोस्टिंग के लिए होने वाली लॉटरी प्रक्रिया वरीय अधिकारियों की देखरेख में की जायेगी. इस लॉटरी प्रक्रिया में प्रमंडीय आयुक्त के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि व सिविल सर्जन की उपस्थिति रहेगी.
नव चयनित एएनएम की लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी भी की जायेगी. लॉटरी के प्रक्रिया में नव चयनित एएनएम अपने पदस्थापना की जगह का खुद चयन करेंगी. संबंधित पर्चों में ही पदस्थापना वाले अस्पताल का नाम अंकित रहेगा. एएनएम द्वारा निकाली गई पर्चें में जो नाम अंकित होगी. उसी अस्पताल में संबंधित एएनएम की पदस्थापना की जायेगी. सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया में निकाली गयी पर्चों के तुरंत नव चयनित एएनएम को पदस्थापना पत्र दिया जायेगा.
संबंधित एएनएम को निर्धारित अवधि के दौरान संबंधित स्वास्थ्य संस्थान में योगदान देना होगा. मालूम हो कि पिछले दिनों नव चयनित एएनएम की काउंसलिंग सिविल सर्जन कार्यालय में हुई थी. जिसमें मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी.

Next Article

Exit mobile version