आयोजन. परीक्षा के प्रथम दिन नालंदा से 13 व शेखपुरा से 40 निष्कासित

केंद्रों पर रही सख्त सुरक्षा व्यवस्था बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. जिले के 03 विभिन्न परीक्षा केंद्रों से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 13 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये है. इंटर की परीक्षा शुरू, प्रशासनिक सख्ती का केंद्रों पर दिखा असर बिहारशरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

केंद्रों पर रही सख्त सुरक्षा व्यवस्था

बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. जिले के 03 विभिन्न परीक्षा केंद्रों से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 13 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये है.
इंटर की परीक्षा शुरू, प्रशासनिक सख्ती का केंद्रों पर दिखा असर
बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की भीड़ परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले से ही होने लगी थी. सभी केंद्रों पर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का असर दिखा. परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट कड़ी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दे रहे थे. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देख नकल करने की मंशा रखने वाले परीक्षार्थियों के हौसले पस्त दिख रहे थे.
इक्के- दुक्के परीक्षार्थियों के चिट पूर्जे प्रवेश द्वार पर ही पकड़ दिये जाते देख अधिकांश विद्यार्थियों ने केंद्र के बाहर ही चिट पूर्जे छोड़ना मुनासिब समझा. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के आरोप में लगभग दस परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों से तीन फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं.
जिले के सदानंद कॉलेज, केएसटी कॉलेज तथा पैरू महतो सोमरी कॉलेज पहड़पुरा परीक्षा केंद्रों से एक-एक फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया है. इसी प्रकार एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ, नालंदा महिला कॉलेज बिहारशरीफ, मॉडल मिड्ल स्कूल बिहारशरीफ तथा एसयू कॉलेज हिलसा परीक्षा केंद्रों से कदाचार के आरोप में एक-एक परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. पीसीपी इंटर कॉलेज बिहारशरीफ तथा आरबी उच्च विद्यालय हिलसा परीक्षा केंद्रों से कदाचार करने वाले तीन-तीन परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.
परीक्षा केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा:
परीक्षा शुरू होने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सन्नाटा फैल गया. परीक्षार्थियों के मित्र और अभिभावकों को पहले ही परीक्षा केंद्रों से काफी दूर कर दिया गया था. परीक्षा केंद्रों पर मौजूद पुलिस बल पहले ही से अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों से दूर रहने की सलाह भी दे रहे थे. कई जगहों पर पुलिस भीड़ भाड़ को खदेड़ कर शांति व्यवस्था कायम कर दी, जो परीक्षा समाप्त होने तक कायम रहा. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम रहने के कारण विशेष भीड़ -भाड़ नहीं हुआ.
परीक्षा केंद्रों पर की गई प्रशासनिक तैयारी के कारण परीक्षा में नकलचियों के हौसले पस्त दिखे. अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर चिट -पूर्जें लेकर घूसने वाले परीक्षार्थी भी नकल करने का साहस नहीं जुटा सके. भय के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के चिट – पूर्जें धरे के धरे रहे गये. अंतत: परीक्षार्थियों ने अपने बुद्धि -विवेक से ही प्रश्नों को हल करने में अंत तक जुटे दिखे. शेखपुरा.
जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 40 कदाचारियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. पहले दिन निर्धाथ्रत समय विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन शुरू किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने उड़नदस्ता दल के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह एवं एसपी राजेंद्र कमार भील ने भी परीक्षा केेंद्रों का जायजा लिया. बुधवार को पहली परीक्षा के दौरान सर्वाधिक डीएम उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से 11 परीक्षार्थी निष्कासित कर दिये गये. उक्त परीक्षा केंद्र पर रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा एवं उच्च विद्यालय हथियावां का परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
उक्त परीक्षा केंद्र पर तीन नकलची को वीक्षक ने जबकि आठ को दंडाधिकारी के द्वारा नकल के आरोप में निष्कासित किया गया. इसी प्रकार संजय गांधी महिला महाविद्यालय में एस.एस. कॉलेज मेहुस का परीक्षा केंद्र था. वहां नौ नकलचियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. शहर के मुरलीधर मुरारका उच्च विद्यालय में आठ नकलची निष्कासित किये गये. वहां नीमी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी प्रकार इस्लामिया उच्च विद्यालय में दो, संस्कार पब्लिक स्कूल में दो, रामाधीन महाविद्यालय में तीन, जेएनवी में चार एवं आवासीय अमर ज्योति परीक्षा केंद्र पर एक नकलची को परीक्षा से निकष्कासित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4150 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था.
जिसमें 87 अनुपस्थित रहे जबकि 40 को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया. बुधवार से शुरू इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम पाली में बायोलॉजी विषय की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में वोकेशनल कोर्स फिलॉसफी और आरबीआइ हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को जहां कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है.
वहीं दंडाधिकारियों को परीक्षा केंद्र पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का सख्त निर्देश दिया है. हिलसा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी. परीक्षा के प्रथम दिन ही पहली पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, बीडीओ डा. अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर लगातार निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान परीक्षा के प्रथम पाली में राम बाबू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर तीन एवं एसयू कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार करने के आरोप में एसडीओ अजीत कुमार ने पकड़ कर परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
जबकि दूसरी पाली शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >