कई हाई प्रोफाइल हस्तियों से हैं मधुर संबंध
स्मार्ट दामाद व खूबसूरत बेटी तैयार करती थी जिस्म फरोशी का स्क्रप्टि बिहारशरीफ : भावनात्मक रिश्ते की बुनियाद पर नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करवाने वाली सुलेखा से जुड़ी कई चकित कर देने वाली बातें सामने आ रही है.वस्तु: यह महिला देह व्यापार की वह कोहीनूर है,जिसे कई सफेदपोश अपनी अंगूठी में बैठा कर घूमा […]
स्मार्ट दामाद व खूबसूरत बेटी तैयार करती थी जिस्म फरोशी का स्क्रप्टि
बिहारशरीफ : भावनात्मक रिश्ते की बुनियाद पर नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करवाने वाली सुलेखा से जुड़ी कई चकित कर देने वाली बातें सामने आ रही है.वस्तु: यह महिला देह व्यापार की वह कोहीनूर है,जिसे कई सफेदपोश अपनी अंगूठी में बैठा कर घूमा करते हैं.देह-व्यापार के दम पर करोड़ों की मालकिन बनी यह महिला आम लोगों से काफी दूरियां बना कर रखा करती थी.
यह उन्हीं को अपना शिकार बनाती थी,जो इसके लिविंग ऑफ स्टैंडर्ड में चार चांद लगा दे.कीमती साडि़यां व लग्जरी गाड़ी की शौकीन रखने वाली सुलेखा के संबंध बिहार के अलावे झारखंड के बड़े व्यापारी व उच्च पद पर आसीन लोगों से हैं.प्रेम विवाह करनी वाली सुलेखा की बेटी छोटी अपने स्मार्ट पति के सहयोग से जिस्म फरोशी का स्क्रप्टि तैयार किया करती थी.
बेटी अपनी उम्र का गलत फायदा उठा कर लड़कियों को अपने जाल में फंसाने का काम किया करती थी,इधर इस काम में इसका पति जम कर मेहनत किया करता था.नकली बर्थ डे पार्टी व दूसरे रंगारंग कार्यक्रमों में सब्जबाग दिखा कर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को अपने जाल में फंसाया जाया जाता था.खबर है कि सुलेखा का शहर के एक होटल मालिक से मधुर संबंध रहे हैं,जहां से यह अपना देह व्यापार का कारोबार चलाती थी,इसके बदले होटल संचालक को बेहतर आमदनी हुआ करता था.
सुलेखा का नाम चर्चा में आने के बाद होटल के बाहर ताला जड़ा है.अपराध जगत से जुड़े कई सुरमा आज भी सुलेखा को झुक कर सलाम करते हैं.हम उम्र में सुलेखा भाभी के नाम से प्रसिद्ध इस महिला के तार बिहार के कई रेड लाइट एरिया से जुड़े हैं.जानकार बताते हैं कि इसके तार कोलकाता से लेकर मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया से जुड़े हैं.बिहार व झारखंड के कई कुख्यात अपराधियों से संबंध होने की बात भी प्रकाश में आ रही है,हालांकि ऐसे संबंधों के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से खुद को बचा रही है.
भाभी से लेकर आंटी तक का सफर:
करीब दो दशक पूर्व से देह-व्यापार के धंधे में लिप्त सुलेखा आज भी किसी के लिए भाभी व किसी के लिए आंटी बनी हुई है.इसके हम उम्र आज भी इसे भाभी कह कर ही संबोधित किया करते हैं.शहर के दो पॉश इलाके में भव्य मकान की मालकिन अपने मकान को जिस्म फरोशी के लिए नहीं प्रयोग किया करती थी,हां उसके घर के बाहर कई तरह की लग्जरी गाडि़यां लगा करती थी.जानकार बताते हैं कि सुलेखा से मिलने वाले लोग ज्यादातर दूसरे शहर के हुआ करते थे.
घटना के बाद से ही थी फरार
नाबालिग छात्रा को नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के घर पहुंचाने वाली सुलेखा घटना के दूसरे दिन यानी नौ फरवरी से ही फरार थी.सुलेखा इस दौरान किन लोगों के संपर्क में रही,घटना से संबंधित कांड दर्ज होने से लेकर पुलिस की कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की जानकारी किन लोगों के माध्यम से इस तक पहुंचा इसकी पूरी जांच पुलिस करने में जुटी है.
बताया जाता है कि घटना के बाद सुलेखा नालंदा जिले के एकंगरसराय,तेल्हाड़ा व हिलसा के विभिन्न स्थानों पर अपना ठिकाना बना रखी थी,पुलिस उन सभी ठिकानों का पता लगाने में जुटी है.पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि किन लोगों ने सुलेखा सहित सभी चारों आरोपितों को छुपाने में उनकी मदद की.