विधायक दुष्कर्म प्रकरण. नालंदा पुिलस ने किया दावा, खुलेंगे कई राज

मास्टरमाइंड सुलेखा गिरफ्तार सुलेखा की गिरफ्तारी के बाद विधायक दुष्कर्म प्रकरण से संबंधित कई जटिल रहस्यों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.कयास लगाये जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कई सफेदपोश टाइप के चेहरे भी बेनकाब होंगे.इस चर्चित कांड में पुलिस हरेक प्रमुख बिंदुओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही है.एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:49 AM

मास्टरमाइंड सुलेखा गिरफ्तार

सुलेखा की गिरफ्तारी के बाद विधायक दुष्कर्म प्रकरण से संबंधित कई जटिल रहस्यों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.कयास लगाये जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कई सफेदपोश टाइप के चेहरे भी बेनकाब होंगे.इस चर्चित कांड में पुलिस हरेक प्रमुख बिंदुओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही है.एसपी ने बताया कि इस घटना के सभी आरोपितों को सजा दिलायी जायेगी.
बिहारशरीफ/हिलसा : विधायक दुष्कर्म प्रकरण की राजदार सुलेखा की गिरफ्तारी का दावा नालंदा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में सुलेखा सहित उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी व बहन दुखी देवी को एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया.सबों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी गांव से गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे की गयी.आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी शालीन पिछले दो दिनों से नालंदा में कैंप कर रहे थे.
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस सभी आरोपितों से घटना से संबंधित लंबी पूछताछ कर रही है.एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी खड्डी गांव निवासी मोती राम के घर से की गयी है.पुलिस मोती राम के संबंध में भी अहम जानकारियां जुटाने में लगी है.पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है
कि इस चर्चित कांड में सुलेखा व उसके परिजनों को अपने घर में पनाह देने वाले मोती राम की असल पहचान क्या है.प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी से संबंधित विशेष जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि घटना के बाद जिस तरह के बयान पीडि़ता ने अपने 164 के बयान में दर्ज कराये थे,कुछ वैसी ही बात सुलेखा व उसकी मां ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया है.दुष्कर्म की घटना को सत्य प्रतिशत सही बताते हुए एसपी ने कहा कि सुलेखा के सभी बयान का वीडियो फुटेज तैयार किया जा रहा है.
पुलिस सभी आरोपितों को एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ में जुटी है.एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित नवादा से राजद के विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस राज्य के कई जिलों में छापेमारी करने में जुटी है.
एसपी ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में नालंदा पुलिस विधायक राजबल्लभ यादव को गिरफ्तार कर लेगी.प्रेस वार्ता में मौजूद डीआइजी शालीन ने बताया कि पुलिस आरोपित विधायक की संपत्ति,माइनिंग से संबंधित लाइसेंस व हथियार को जब्त कर विशेष कार्रवाई के पक्ष में है.इसके लिए नवादा के जिलाधिकारी को एक विशेष पत्र भेज कर विशेष कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा.प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि सुलेखा अपने दामाद के साथ एक लग्जरी गाड़ी में नाबालिग लड़की को बैठा कर विधायक के नवादा स्थिति आवास तक ले गयी थी.
नालंदा पुलिस ने नवादा के राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.इस गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ सैर्फुर रहमान,सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव सहित जिले की कई थाना पुलिस की मुख्य भूमिका रही है.
मां,बेटी व बहन भी गिरफ्त में , पूरा परिवार संदेह के घेरे में
सुलेखा ने स्वीकारा अपना जुर्म
नालंदा पुलिस ने दावा किया है कि सुलेखा द्वारा दुष्कर्म से संबंधित अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकारा है.सुलेखा ने पुलिस को वह सभी महत्वपूर्ण बातें बतायी है,जो पीडि़ता द्वारा अपने महिला थाना कांड संख्या 15/16 व 164 के बयान में कहा गया था.सुलेखा द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस को न्यायालय के समक्ष साक्ष्य रखने में मजबूती मिलेगी.
आरोपितों के पास से मिले चार मोबाइल
सूत्रों की माने तो गुरुवार की देर रात्रि सुलेखा सहित उसकी मां,बेटी व बहन के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किया है.पुलिस मोबाइल को खंगालने में जुटी है.कयास लगाया जा रहा है कि मोबाइल का आउटपुट कई राज को खालेगा,हालांकि मोबाइल फोन के संबंध में नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में इस बात का पता चला है कि घटना के बाद किसी के द्वारा भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया गया है.यह जांच का विषय है कि आखिर घटना के बाद मोबाइल का प्रयोग क्यों नहीं किया गया.
चारों आरोपितों को लाया गया दीप नगर थाना
गिरफ्तारी के बाद सुलेखा सहित सभी चारों आरोपितों को विशेष पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस लाइन लाया गया,जहां पुलिस ने सुलेखा व तीनों आरोपितों का बयान रिकार्ड किया है.सुलेखा की गिरफ्तारी की बात लिक होते ही लोगों की भीड़ दीप नगर थाने में जुटने लगी.लोग आरोपितों के संबंध में विशेष जानकारी के लिए उत्सुक दिखे.जानकारी के बाद मीडिया कर्मी भी दीप नगर थाने पहुंचे,जहां पुलिस ने आरोपितों से मिलने पर पाबंदी लगा दी.
ब्रांडेड शराब की शौकीन है सुलेखा
सुलेखा ब्रांडेड शराब की शौकीन है.अपने अड्डे पर खास लोगों के साथ महंगी शराब की बोतलें प्रति दिन खुला करती थी.खुद के मेकअप पर प्रत्येक माह लाखों रुपये खर्च करने वाली सुलेखा अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए पटना व रांची के महंगी ब्यूटी पार्लर जाया करती थी.जानकार बताते हैं कि सुलेखा का तार बिहार से लेकर झारखंड तक जुड़ा है.
सुलेखा की गिरफ्तारी के बाद विधायक दुष्कर्म प्रकरण से संबंधित कई जटिल रहस्यों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.कयास लगाये जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कई सफेदपोश टाइप के चेहरे भी बेनकाब होंगे.इस चर्चित कांड में पुलिस हरेक प्रमुख बिंदुओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही है.एसपी ने बताया कि इस घटना के सभी आरोपितों को सजा दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version