रसोइयों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार

मांगों के समर्थन में रसोइयों ने किया प्रदर्शन मानदेय बढ़ाने एवं बकाये भुगतान की उठायी आवाज बिहारशरीफ : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के आह्वान पर जिला इकाई के रसोइया ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठायी. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से रसोइयों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग की. रसोइया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:03 AM

मांगों के समर्थन में रसोइयों ने किया प्रदर्शन

मानदेय बढ़ाने एवं बकाये भुगतान की उठायी आवाज
बिहारशरीफ : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के आह्वान पर जिला इकाई के रसोइया ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठायी. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से रसोइयों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग की. रसोइया ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.
संघ के अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि सरकार रसोइयों की अनदेखी करने में लगी है. सरकार की इस नीति के खिलाफ संघ अपना आंदोलन को भविष्य में और तेज करेगा. संविदा कर्मियों को स्थायी करने वाले समिति में रसोइयों को शामिल किया जाय. मानदेय में वृद्धि कर 15 हजार रुपये किया जाय तथा बकाया मानदेय का भुगतान किया जाय. नियुक्ति पत्र दिया जाय और नियमित हाजिरी बनायी जाय.
महिला रसोइयों को मातृत्व एवं अन्य अवकाश दिया जाय. रसोइयों का काम तय किया जाय. इस अवसर पर जिला संरक्षक पाल बिहारी लाल,जिला संयोजक रेणु देवी,मनमोहन,किशोर साव,मकसूदन शर्मा, पूनम देवी, गौरी देवी, धानो देवी, लक्ष्मीनिया देवी, लालती देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version