बजट पर चर्चा के लिए सदस्यों के साथ की गयी बैठक

वार्ड पार्षदों से मांगी गयी सुझाव 15 दिनों के बाद बैठक में बजट को दिया जायेगा अनुमोदन बिहारशरीफ : वर्ष 2016-17 का बजट नगर निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है. बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में नगर आयुक्त कौशल कुमार के के द्वारा नगर निगम का बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:03 AM

वार्ड पार्षदों से मांगी गयी सुझाव

15 दिनों के बाद बैठक में बजट को दिया जायेगा अनुमोदन
बिहारशरीफ : वर्ष 2016-17 का बजट नगर निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है. बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में नगर आयुक्त कौशल कुमार के के द्वारा नगर निगम का बजट पेश किया गया. बजट पेश करते हुए नगर आयुक्त कौशल कुमार ने सदन को बताया कि पिछले वित्तीय साल के अनुरूप इस वित्तीय साल में 94 करोड़ रुपये व्यय का बजट का बनाया गया है.
जो पिछले साल से 44 लाख अधिक है. चालू वित्तीय साल में विभिन्न टैक्सों से पांच करोड़ दस लाख रुपये राजस्व की वसूली की हुई है. राजस्व वसूली लक्ष्य से अधिक रहने पर सदस्यों ने नगर आयुक्त व कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की.
बैठक में मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार ने सदन को बताया कि नगर निगम द्वारा अगले वित्तीय साल में नौ करोड़ रुपये टैक्स वूसली का लक्ष्य रखा गया है. नये वित्तीय साल में कई और नये टैक्स लगाये जायेंगे. जिसमें मनोरंजन टैक्स, कोचिंग टैक्स शामिल है. इन टैक्सों का निर्धारण करने के लिए योजना बनायी जा रहीं है.
बजट को अनुमोदन करने से पहले सदस्यों से राय मांगी गयी. दस दिन में सुझाव दिये जाने को कहा गया है. पुन: इसके बाद पुन: बैठक कर बजट को अनुमोदन कर दिया जायेगा. कई पार्षदों ने वार्डो में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आवाज उठाया. वार्ड 46 के पार्षद पवन प्रसाद ने अलीनगर,झींगनगर, मीरनगर में पाइप लाइन का विस्तार करने व सड़कों की मरम्मत करने का प्रस्ताव बजट में शामिल करने के लिए आवाज उठाया. बैठक में इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय,उपमेयर शंकर कुमार,पूर्व उपमेयर नदीम जफर,पवन प्रसाद,बबीता देवी,शर्मा परवीन,पप्पू यादव,राजेश गुप्ता,सविता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version