profilePicture

मांग. रेलवे ट्रैक पर उतरा पटेल विचार मंच

रेल परिचालन बाधितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, बड़े लोग ही कर रहे टिप्पणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:05 AM

रेल परिचालन बाधित

बैनर-पोस्टर के साथ रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे पटेल विचार मंच के दर्जनों समर्थक आरोपित विधायक कीअविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. राजगीर से दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे तक बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही.
बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फंसे विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पटेल विचार मंच ने बिहारशरीफ रेलवे ट्रैक को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. बैनर-पोस्टर के साथ रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे पटेल विचार मंच के दर्जनों समर्थक आरोपित विधायक कीअविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. राजगीर से दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे तक बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही.
रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे पटेल विचार मंच के समर्थकों हाथों में तख्तियां भी ले रखे थे. विधायक की गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग के समर्थकों द्वारा की जा रही थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक दल के साथ पहुंच कर रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया.बिहारशरीफ रेलवे ट्रैक के जाम रहने से बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की रेल यातायात व्यवस्था चरमरा गयी.इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन जहां-तहां घंटों खड़ी रही.बख्तियारपुर से राजगीर आने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी,दानापुर राजगीर सवारी गाड़ी,हावड़ा राजगीर सवारी गाड़ी बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की विभिन्न स्टेशनों व हॉल्ट पर खड़ी रही.
इस दौरान कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष के अनुसार करीब दो घंटे तक रेल की यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे पटेल विचार मंच के लोगों ने बताया कि निकट भविष्य में अगर आरोपित विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा.रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे ट्रैक जाम के दौरान किसी भी प्रकार के तोड़-फोड़ की घटना नहीं घटी है.जानकारी के बाद से ही रेल पुलिस काफी मुस्तैद थी.स्टेशन पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे,इसका विशेष ध्यान रखा गया.

Next Article

Exit mobile version