बिहारशरीफ: बिहार के बिहारशरीफ में आज अपराधियों ने एक अवकाशप्राप्त सरकारी कर्मचारी कोअपना निशाना बनाया और 2.5 लाख रुपये लूट लिये. घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के भारत गैस गोदाम के पास मंगलवार की दोपहर घटी. फिलहाल पुलिस ने वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चला रखा है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय किसान बाग चोरा बगीचा निवासी व कोलकाता के कोयला खदान से सेवानिवृत्त नागेश्वर महतो अपनी बच्ची की शादी के वास्ते शहर के रामचंद्रपुर स्थित एसबीआइ बैंक के अपने खाते से तीन लाख की निकासी की थी. वह अपने एक पड़ोसी नरेश निराला के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक तक आये थे. रुपये की निकासी के बाद उन्होंने 2.5 लाख एक छोटे से बैग में रखे थे, जबकि शेष राशि को उन्होंने पैंट के पॉकेट में रखा था.
बैंक से वापस घर लौटने के दौरान ही बाइक सवार दो बदमाशाेंने अवकाशप्राप्त सरकारी कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. पीड़ित द्वारा इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकरपुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.