अब मशीन से होगी शहर की नालियों की सफाई

मशीनों की खरीदारी में जुटा नगर निगम दो करोड़ रुपये के उपकरणों की होगी खरीदारी बिहारशरीफ : नगर निगम को हर तरह से हाइटेक करने की कवायद जारी है. कार्यालयों की कार्यप्रणाली को हाइटेक करने के साथ ही नालियों की सफाई प्रणाली में जल्द ही परिवर्तन होनेवाला है़ मजदूरों के साथ-साथ शहर की नालियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 1:07 AM

मशीनों की खरीदारी में जुटा नगर निगम

दो करोड़ रुपये के उपकरणों की होगी खरीदारी
बिहारशरीफ : नगर निगम को हर तरह से हाइटेक करने की कवायद जारी है. कार्यालयों की कार्यप्रणाली को हाइटेक करने के साथ ही नालियों की सफाई प्रणाली में जल्द ही परिवर्तन होनेवाला है़ मजदूरों के साथ-साथ शहर की नालियों की सफाई मशीन से की जायेगी. इसकी प्रक्रिया नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गयी है. सफाई में इस्तेमाल होनेवाली मशीनों की खरीदारी में नगर निगम जुुटा गया है. पहले चरण में दो करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. उक्त मशीन से मुख्य सड़क से लेकर गली की नालियों की भी सफाई की आसानी होगी.
हवा के प्रेशर से गंदगी को करेगा साफ : निगम द्वारा दो तरह की मशीनों की खरीदारी की जायेगी. छोटी सफाई मशीन से गली व बड़ी मशीन से मुख्य नालियों की सफाई की जायेगी. उक्त मशीन से सफाई के कई फायदे होंगे. वैसी नालियों जो हमेशा जाम की स्थिति में रहता उसकी भी सफाई सहजता से हो जायेगा. यहां तक नालियों की ईंट- पत्थर को हवा के प्रेशर से तोड़ कर साफ करने की शक्ति कॉम्पैक्टर मशीन में होता है. वाहन में एक पानी की टंकी भी बनी होती है. वैसे नालियों जो सुख गया उसकी साफ करने के पहले उसमें पानी का प्रेशर देकर साफ करने की क्षमता भी मशीन में होगी.
कचरा प्रबंधन की भी ठोस विकल्प की खोज: सड़कों को झाड़ू लगाने के लिए वाहन की खरीदारी पहले की जा रही है. हाइटेक तकनीक की दिशा में एक कदम और बढ़ा कर कचरा प्रबंधन के लिए भी ठोस विकल्प की तलाश कर लिया गया है. कचरा प्रबंधन के लिए मशीनयुक्त वाहन की खरीदारी की जायेगी. उक्त वाहन में शहर से उठाये गये कचरे को वाहन के हाइजैनिक मशीन में डाल दिया जायेेेगा. उक्त मशीन द्वारा चंद मिनट में ही उसे सुखा कर उसकी नमी को खत्म कर देगी. नमी के सुखने के बाद कचरे का वजन आधे से भी कम हो जायेगा. साथ ही कचरे को भी दुगंध रहित बना देगा.
शहर में सीसीटीवी लगाने पर 60 लाख रुपये होंगे व्यय : गलत लोगों की गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के 113 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उक्त उपकरणों की खरीदारी पर 60 लाख रुपये नगर निगम द्वारा व्यय किया जायेेगा.
क्या कहते हैं मेयर:
मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि नये वित्तीय साल में कई उल्लेखनीय कार्य किये जायेंगे. इसमें मशीन से नालियों की सफाई से लेकर शहर में सीसीटीवी लगाना प्रमुख है. सीसीटीवी लगाने के लिए एजेंसी को स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कई नये उपकरणों से नगर निगम को लैस किया जायेगा. मशीन के साथ ही सफाईकर्मी से भी निरंतर सफाई कार्य कराये जायेंगे. मशीनों के आने से समय की बचत होगी. जो कार्य सफाईकर्मी से संभव नहीं हो पाता, वह मशीन कर देगा.
क्या कहते हैं अघिकारी:
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम के कार्य संस्कृति में भी बदलाव कर दिया गया है. कार्यालय के सभी डाटा को ऑनलाइन किया जा रहा है. वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है. आरटीजीएस से सभी कर्मी का वेतन भुगतान किया जा रहा है. उक्त सभी कार्य को पूरा करने के बाद अब कचरा प्रबंधन से लेकर नालियों की सफाई मशीन से कराये जाने की योजना है. सफाई कर्मियों के साथ नालियों की सफाई मशीन से भी कराये जायेंगे. मशीन आने के बाद समय की बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version