10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण विक्रेताओं की बंदी आज से,विरोध

कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय बिहारशरीफ : नालंदा जिला आभूषण विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय चौक बाजार मनीषा ज्वेलर्स में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ज्वेलर्स पर सरकार द्वारा .1 फीसदी एक्साई ड्यूटी लगाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ […]

कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

बिहारशरीफ : नालंदा जिला आभूषण विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय चौक बाजार मनीषा ज्वेलर्स में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ज्वेलर्स पर सरकार द्वारा .1 फीसदी एक्साई ड्यूटी लगाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है एवं व्यापार से जुड़े लोगों को बेरोजगार बनाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की.
उन्होंने सरकार के उक्त निर्णय के खिलाफ तीन व चार मार्च को ज्वेलरी दुकानों को बंद रखने का आहृवान दुकानदारों से किया है. उन्होंने कहा कि सरकार निर्णय को वापस नहीं लेगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी. इस अवसर पर सच्चिदानंद वर्मा, संजय कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, बीरेन्द्र कुमार, प्रिंस वर्मा, विजय कुमार, संजय कुमार, श्याम सुंदर अग्रवाल, आलोक कुमार, चंदन कुमार, मुन्ना लाला रस्तोगी, पंकज कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.
एकंगरसराय.भारत सरकार द्वारा लागू किये गये स्वर्ण एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बुधवार को प्रखंड के सभी ज्वेलर्स दुकानदारों ने एकंगरसराय महादेव स्थान के प्रांगण में एक बैठक कर तीन दिनों तक प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वर्णाभूषण दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद वर्मा ने की. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार स्वर्णकारों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्वर्ण एक्साइज ड्यूटी को जब तक समाप्त नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगी. 02 मार्च से 04 मार्च तक प्रखंड के सभी ज्वेलर्स की दुकानें बंद कर केंद्र सरकार की नीति के विरुद्ध विरोध प्रकट किया गया है. स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद वर्मा,कोषाध्यक्ष राकेश रौशन पिंटू सोनार,परमानंद वर्मा, शंभु सोनी, पिंटू वर्मा, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, विजय वर्मा, पप्पू वर्मा,रामानंद वर्मा,छोटे वर्मा,ब्रजभूषण वर्मा, शंकर वर्मा, मानिकचंद वर्मा,जयकृष्ण वर्मा, विक्की वर्मा, चंचल वर्मा,मनीष वर्मा,दीपक वर्मा समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें