पीएलएफआइ चीफ का राइट हैंड हथियार व नकद के साथ धराया
बिहारशरीफ : पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के प्रमुख गणेश शंकर के राइट हैंड माने जानेवाले मनोज कुमार उर्फ मनोज महतो उर्फ मनोज सिंह को एक विशेष अभियान के दौरान बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर से तब हुई,जब वह एक शिक्षक से लेवी की […]
बिहारशरीफ : पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के प्रमुख गणेश शंकर के राइट हैंड माने जानेवाले मनोज कुमार उर्फ मनोज महतो उर्फ मनोज सिंह को एक विशेष अभियान के दौरान बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर से तब हुई,जब वह एक शिक्षक से लेवी की रकम वसूलने आया था. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, सात कारतूस,
लेवी से वसूले गये 10 हजार नकद व दो मोबाइल बरामद किये हैं. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दी. उन्होंने बताया कि पीएलएफआइ चीफ गणेश शंकर द्वारा हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक से लेवी के रूप में पांच लाख की रंगदारी टेलीफोन के माध्यम से मांगी गयी थी. शिक्षक ने थाने में लेवी मांगने की शिकायत की थी.