पति ने जिला पर्षद तो, पत्नी से मुखिया के लिए भरा परचा
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में नामांकन का दौड़ जारी है. नामांकन के दूसरे दिन नामांकन करने वालों को तांता लगा रहा है. जिला परिषद से लेकर मुखिया पद के लिए नामांकन हुआ. बिहारशरीफ जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र से पति धनजंय कुमार तो पत्नी पिंकी कुमारी ने इसी प्रखंड के पावा पंचायत से नामांकन किया. धनजंय […]
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में नामांकन का दौड़ जारी है. नामांकन के दूसरे दिन नामांकन करने वालों को तांता लगा रहा है. जिला परिषद से लेकर मुखिया पद के लिए नामांकन हुआ. बिहारशरीफ जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र से पति धनजंय कुमार तो पत्नी पिंकी कुमारी ने इसी प्रखंड के पावा पंचायत से नामांकन किया. धनजंय ने एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन किया.
वहीं पिंकी कुमारी ने बीडीओ के समक्ष नामांकन किया. लाव लश्कर के साथ दोनों नामांकन के लिए बिहारशरीफ पहुंचे. उनके साथ वाहनों व ग्रामीणों का काफिला था. हालांकि पिंकी कुमारी वर्तमान में जिला परिषद की सदस्या भी है. अपने स्थान पर पति का नामांकन करायी है. वहीं स्वयं मुखियागिरी करने के लिए नामांकन करायी है. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन है.