नालंदा : राजद से निलंबित और दुष्कर्म के आरोपी राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नालंदा बंद का आह्वान किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग को बंद करते हुए नालंदा में चौराहे को जाम कर दिया और जमकर लालू और नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ यादव के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि उसे सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. नालंदा में बंद का साफ असर देखा जा रहा है. सभी अस्पताल, दुकानें और बाजार बंद हैं. हालांकि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा चालू है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के साथ अधिकारी भी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार विधायक को जान बूझकर गिरफ्तार नहीं होने देना चाहती. इतना ही नहीं विधायक को सत्ताधारी दल के लोग संरक्षण दे रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामे के साथ उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार से जल्द गिरफ्तार की मांग की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जायेगा. गौरतलब हो कि दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की जब्ती हो चुकी है. सारी संपत्ति सरकार ने सील कर दी है लेकिन विधायक का कहीं अता पता नहीं है. नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद राजबल्लभ को पार्टी ने भी निलंबित कर दिया है.