अवैध शराब के कारोबारी होंगे चिह्नित
बेन : देशी शराब बंदी के कानून के प्रभावी होने में एक माह शेष है. इसके पहले कानून को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी में जुटा है. थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत अवैध शराब निर्माण के गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां स्पिरिट व चुलाई शराब का धंधा […]
बेन : देशी शराब बंदी के कानून के प्रभावी होने में एक माह शेष है. इसके पहले कानून को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी में जुटा है. थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत अवैध शराब निर्माण के गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां स्पिरिट व चुलाई शराब का धंधा जारी है.
इसके निर्माण पर रोक के लिए छापेमारी के साथ ही अवैध धंधे में लिप्त लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक अप्रैल से राज्य में देशी शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध का आदेश प्रभावी हो जायेगा. इसके पूर्व प्रशासन के सामने अवैध शराब निर्माण सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे रोकने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रखंड के दर्जनों गांवों को चिन्हित किया गया है,
जहां चुलाई शराब व स्पिरिट से शराब निर्माण का धंधा चलता है.ऐसे गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकारों की टीम उन गांवों में नुक्कड़ नाटक व शराब के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है.