नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामला : RJD MLA राजबल्लभ की आठ अचल संपत्ति भी होगी कुर्क

बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ नालंदा पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फरार चल रहे विधायक की नवादा सहित आठ स्थानों की अचल संपत्ति को कुर्क करने को लेकर पुलिस कोर्ट में प्रे लेटर (अनुरोध पत्र) लगाने जा रही है. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 5:57 AM
बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ नालंदा पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फरार चल रहे विधायक की नवादा सहित आठ स्थानों की अचल संपत्ति को कुर्क करने को लेकर पुलिस कोर्ट में प्रे लेटर (अनुरोध पत्र) लगाने जा रही है. यह जानकारी नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने सोमवार को दी. एसपी ने बताया कि विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है.
विधायक के 13 बैंक खातों को फ्रीज किया जा चुका है. अब कोर्ट से अनुमति लेकर उनकी अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी़ इधर सोमवार को आइजी कुंदन कृष्णन और डीआइजी रत्न संजय ने नालंदा पहुंच कर गंभीर कांडों की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत चुनाव व होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बातों की जानकारी लेते हुए एसपी को आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि नालंदा पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. लेकिन, वह पकड़ से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version