शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
करायपरसुराय : अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चला कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वर्षों से अवैध शराब का धंधा नालंदा जिला व पटना जिला के सीमावर्ती सोहपर गांव में […]
करायपरसुराय : अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चला कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वर्षों से अवैध शराब का धंधा नालंदा जिला व पटना जिला के सीमावर्ती सोहपर गांव में चल रहा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर उक्त शराब भट्ठी पर छापेमारी किया गया,
जहां शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए लगभग छह हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर एवं 50 लीटर निर्मित शराब के साथ मौके पर से कारोबारी सोहपर गांव निवासी हरिनंदन प्रसाद एवं विनोद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. जिसे हिलसा जेल भेजा गया. करायपरसुराय थाना पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे छापेमारी के बाद इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.