हलक सूखने से आक्रोशित महिलाएं उतरीं सड़क पर

दो जलापूर्ति केंद्रों ने पानी उगलना किया बंद भैंसासुर देवी स्थान के पास जाम की सड़क बिहारशरीफ : गरमी शुरू होते ही जिले में पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भू-गर्मीय जलस्तर के खिसकने से जहां चापाकल फेल होने लगे हैं. वहीं बिहारशरीफ शहर के दो जलापूर्ति केंद्रों ने पानी उगलना बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 4:31 AM

दो जलापूर्ति केंद्रों ने पानी उगलना किया बंद

भैंसासुर देवी स्थान के पास जाम की सड़क
बिहारशरीफ : गरमी शुरू होते ही जिले में पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भू-गर्मीय जलस्तर के खिसकने से जहां चापाकल फेल होने लगे हैं. वहीं बिहारशरीफ शहर के दो जलापूर्ति केंद्रों ने पानी उगलना बंद कर दिया है. शहर के धनेश्वर घाट व भैंसासुर जलापूर्ति केंद्र के पानी उगलना बंद कर दिये जाने से शहर के कई मोहल्लों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. हलक सूखने से नाराज लोग बुधवार को सड़क पर उतर गये.
भैंसासुर व अन्य मोहल्लों की स्त्री, पुरुष व बच्चे दो तीन दिनों से पीने का पानी नहीं मिलने से नाराज होकर रांची रोड स्थित भैंसासुर देवी स्थान के पास जाम कर दिया. इस जाम के कारण पलभर में ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. सड़क पर उतरे लोग जल्द इन केंद्रों से जलापूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. इस संबंध में जब पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इन दोनों केंद्रों के पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
उन्होंने बताया कि वाटर लेवल गिरने से मोटर पानी नहीं उठा रहा है. इन केंद्रों के मोटर को बदलने की कार्रवाई की जा रही है. मोटर बदलने के बाद पेयजलापूर्ति शुरू हो जाती है, तो ठीक है. पेयजलापूर्ति शुरू नहीं होने की स्थिति में दूसरी जगह जलापूर्ति केंद्र बनाने की जरूरत पड़ सकती है. यहीं स्थिति स्थानीय धनेश्वर घाट जलापूर्ति केंद्र की भी है. यहां लगे मोटर को भी बदला जा रहा है और अधिक शक्ति का मोटर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version