एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने की बैठक
इस्लामपुर (नालंदा) : केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्थानीय बाजार के सर्राफा मंडी स्थित स्वर्णकार कार्यालय में गुरुवार को स्वर्ण व्यवसायियों एवं कारीगरों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए स्र्व्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के […]
इस्लामपुर (नालंदा) : केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्थानीय बाजार के सर्राफा मंडी स्थित स्वर्णकार कार्यालय में गुरुवार को स्वर्ण व्यवसायियों एवं कारीगरों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए स्र्व्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने केंद्र सरकार पर स्वतंत्रता के बाद प्रथम बार एक्साइज ड्यूटी लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने छोटे व्यवसायियों एवं कारीगरों की अनदेखी करते हुए बजट के माध्यम से काला कानून लाया है,
जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. काला कानून लागू करने से स्वर्ण व्यवसायी आहत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए मांग की कि एक फीसदी उत्पाद शुल्क तत्काल वापस लें. अन्यथा बाध्य होकर स्वर्ण व्यवसायी आंदोलन के दूसरे चरण में अनिश्चितकालीन अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. दूसरे चरण में अनिश्चितकालीन अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे.