छह निजी क्लीनिक संचालकों पर होगा एफआइआर
गलत रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के रुपये हड़पने पर हुई कार्रवाई डीएम ने बीमा कंपनी को एफआइआर करने का दिया आदेश बिहारशरीफ : बच्चेदानी ऑपरेशन से जुड़े मामलों की फाइल एक बार फिर से खुल गयी है. बिना ऑपरेशन किये ही रुपये की निकासी करनेवाले छह क्लीनिकों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया […]
गलत रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के रुपये हड़पने पर हुई कार्रवाई
डीएम ने बीमा कंपनी को एफआइआर करने का दिया आदेश
बिहारशरीफ : बच्चेदानी ऑपरेशन से जुड़े मामलों की फाइल एक बार फिर से खुल गयी है. बिना ऑपरेशन किये ही रुपये की निकासी करनेवाले छह क्लीनिकों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. उक्त क्लीनिकों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में गड़बड़ी करने का आरोप है. डीएम डॉ त्याग राजन ने बीमा कंपनी को वैसे क्लीनिकों पर एफआइआर करने का आदेश दिया है. वर्ष 2011-12 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 42 अस्पतालों को इलाज करने के लिए अनुबंधित किया गया था. इलाज के बाद शिकायत की गयी थी कि बिना ऑपरेशन किये ही बीमा के रुपये की निकासी कुछ क्लीनिकों द्वारा कर ली गयी है.
शिकायत के आलोक उस समय मामले की जांंच करायी गयी थी. तत्कालीन डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज करानेवाली महिलाओं की मेडिकल जांच करायी गयी थी. जांच के लिए 36 महिलाएं उपस्थित हुई थीं.
मेडिकल के बाद यह खुलासा हुआ था कि महिलाओं की बच्चेदानी का ऑपरेशन नहीं किया गया था. मेडिकल टीम के समक्ष महिलाओं ने भी स्वीकार किया था कि उसका ऑपरेशन किया गया था. सिर्फ अंगुठे का निशान ले लिया गया था और बच्चेदानी ऑपरेशन के लिए निर्धारित राशि 12 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. जांच के बाद उक्त रिपोर्ट को विभाग के पास भेज दिया गया था. रिपोर्ट के बाद आदेश आने का इंतजार किया जा रहा था. विभाग द्वारा आदेश आने के बाद अब एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.