ट्रायल बेसिस पर शुरू हुई स्पॉट बिलिंग

बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नालंदा बिजली की स्पॉट बिलिंग का कार्य फीडबैंक एजेंसी ने शहर के सोहसराय मोहल्ले में ट्रायल बेसिस पर स्पॉट बिलिंग का कार्य शुरू कर दिया है. एजेंसी के कर्मी सोहसराय मोहल्ले में उपभोक्ताओं के घर घर जा कर मीटर रीडिंग के साथ ही उसकी फोटोग्राफी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 12:03 AM

बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नालंदा बिजली की स्पॉट बिलिंग का कार्य फीडबैंक एजेंसी ने शहर के सोहसराय मोहल्ले में ट्रायल बेसिस पर स्पॉट बिलिंग का कार्य शुरू कर दिया है. एजेंसी के कर्मी सोहसराय मोहल्ले में उपभोक्ताओं के घर घर जा कर मीटर रीडिंग के साथ ही उसकी फोटोग्राफी कर स्पॉट बिलिंग करने में जुट गये हैं. जिस परिसर के लिए बिजली का कनेक्शन लिया गया है.

उसके मालिक के सामने एजेंसी के कर्मी मीटर रीडिंग कर बिजली बिल उन्हें हाथों हाथ दें रहे हैं. इस ट्रायल की सफलता के बाद स्पॉट बिलिंग का कार्य धीरे धीरे अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता मो. रिजवान ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए स्पॉट बिलिंग का कार्य शुरू किया गया है. बड़ी संख्या में जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समय पर बिजली बिल न मिलने व बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत रहती थी.

उपभोक्ताओं के इन परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने स्पॉट बिलिंग का कार्य कराने का निर्णय लिया है. इसी निर्णय के तहत फीडबैंक एजेंसी को नालंदा में स्पॉट बिलिंग का कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

उन्होंने बताया कि स्पॉट बिलिंग के दौरान विभाग के कर्मी फीडबैंक एजेंसी के कर्मियों की मदद करेंगे. मौके पर गृह स्वामी अथवा उपभोक्ता के मौजूद रहने से अगर थोड़ी बहुत गड़बड़ी भी होगी तो उसे मौके पर ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. उसी वक्त बिजली बिल मिल जाने से बिल न मिलने व बिल में गड़बड़ी की शिकायत भी दूर होगी. बिहारशरीफ शहर में 40 हजार से अधिक एवं पूरे जिले में करीब दो लाख बिजली के उपभोक्ता है.

Next Article

Exit mobile version