बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत
एक बाइक पर तीन बच्चों को लेकर जा रहा था युवक घायल दो बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज हिलसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में हुआ हादसा हिलसा (नालंदा) : हिलसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में बेलवा बाग गांव के पास ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसकी […]
एक बाइक पर तीन बच्चों को लेकर जा रहा था युवक
घायल दो बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज
हिलसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में हुआ हादसा
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में बेलवा बाग गांव के पास ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसकी दो ममेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हिलसा थाने के बलवापर गांव निवासी रंजीत राउत अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक पर अपने दो वर्षीया पुत्री रानी कुमारी व दो रिश्तेदार के लड़के सूरज व प्रकाश को बैठा कर गांव जा रहे थे,
तभी हिलसा-चिकसौरा मार्ग में बेलवा बाग गांव के पास विपरीत दिशा से गल्ला लोड कर आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गया. इस घटना में बाइक पर सवार रंजीत राउत की पुत्री रानी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, मृतक के दो ममेरे भाई सूरज व प्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घायल दोनों बच्चाें को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया.
ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है तथा चालक भागने में सफल रहा. मृतक के परिजन को बीडीओ ने तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार रुपये का चेक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है तथा ट्रैक्टरचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी.