नगर निगम को 76 लाख की होगी आय
बिहारशरीफ : विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती से नगर निगम को हर साल करीब 76 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी. सोमवार को नगर निगम कार्यालय में शहर के 11 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए खुली डाक का आयोजन किया गया है. भारी गहमा-गहमी के बीच बंदोबस्ती की गयी. हालांकि कई सैरातों की बंदोबस्ती के लिए […]
बिहारशरीफ : विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती से नगर निगम को हर साल करीब 76 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी. सोमवार को नगर निगम कार्यालय में शहर के 11 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए खुली डाक का आयोजन किया गया है. भारी गहमा-गहमी के बीच बंदोबस्ती की गयी.
हालांकि कई सैरातों की बंदोबस्ती के लिए किसी ने रुचि नहीं लिया. पांच सामुदायिक भवनें में से सिर्फ अलीनगर के सामुदायिक भवन की ही बोली लगायी गयी. 75 हजार रुपये में एक साल के लिए बंदोबस्ती की गयी. मेयर सुधीर कुमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार व उपमेयर शंकर की उपस्थिति में आयोजित डाक में सबसे अधिक रामचंद्रपुर बस पड़ाव के लिए बंदोबस्ती हुई. 58 लाख में बस पड़ाव की बंदोबस्ती हुई.
इसी प्रकार सुभाष पार्क के कैफेटेरिया के लिए दो लाख 70 हजार,सुभाष पार्क के तालाब को दो लाख तीस हजार व टेंपो टॉल टैक्स से 15 लाख रुपये की राजस्व नगर निगम को प्राप्त होगी. इस मौके पर नगर निगम के कर्मी व डाक में भाग लेने वाले लोग मौजूद थे. मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बंदोबस्तधारियों को नगर निगम के नियमों का अक्षरक्ष पालन करने का आदेश दिया है.