बिहार : नालंदा में रिटायर्ड दारोगा को मारी गोली

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के विंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव मेंआजरिटायर्ड दारोगा भुनेश्वर प्रसाद सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने उनके ही सर्विस रिवाल्वर को छीनकरउन्हें नजदीकसे गोली मार कर दी और जख्मी कर दिया.वारदातको अंजाम देने के साथ ही अपराधी रिवाल्वर लेकर फरार होगये. घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिएउन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 2:25 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले के विंद थाना क्षेत्र के मदनचक गांव मेंआजरिटायर्ड दारोगा भुनेश्वर प्रसाद सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने उनके ही सर्विस रिवाल्वर को छीनकरउन्हें नजदीकसे गोली मार कर दी और जख्मी कर दिया.वारदातको अंजाम देने के साथ ही अपराधी रिवाल्वर लेकर फरार होगये.

घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिएउन्हें विंद अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पतालपहुंचनेके साथ ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोली को निकाल दियाऔर बेहतर इलाज के लिएपटनास्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया.

रिटायर्ड दारोगा नवादा जिला के नवीनगर मोहल्ले के रहने वाले है. वर्ष 2014 मेंवे पटनाके गांधी मैदान थाना से रिटायरहुएथे. परिजनों के मुताबिक वे आज नवादा से बाढ़ जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हालांकि इस घटना ने पुलिस सामने कई सवाल खड़ा कर दिया है. अगर दरोगा 2014 में रिटायरहुए तो इसके पास सर्विस रिवाल्वर कैसे था. और ये वर्दी पहनकर कैसे घूम रहे थे. कहीं किसी वर्दी के आड़ में कोई गलत काम करने तो नहीं गया थे.

इस मामले में नालंदा एसपी ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि रिटायर होने के बाद भी उनके पास सर्विस रिवाल्वर कैसे था और वर्दी पहनकर क्या करने जा रहा थे. पुलिस ने खून से सने वर्दी और रिवाल्वर का होस्टर अपना कब्जे में ले लिया है.इसके साथ ही पुलिस उन अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version