रिटायर्ड दारोगा को मारी गोली, हालत गंभीर
बिहारशरीफ : अपराधियों ने एक रिटायर्ड दारोगा भुनेश्वर प्रसाद सिंह को गोली मार दी. घटना नालंदा जिले के बिंद थाने के मदनचक गांव के पास बुधवार की सुबह हुई. घायल रिटायर्ड दारोगा को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. वह 2014 में पटना के गांधी मैदान थाने से […]
बिहारशरीफ : अपराधियों ने एक रिटायर्ड दारोगा भुनेश्वर प्रसाद सिंह को गोली मार दी. घटना नालंदा जिले के बिंद थाने के मदनचक गांव के पास बुधवार की सुबह हुई. घायल रिटायर्ड दारोगा को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. वह 2014 में पटना के गांधी मैदान थाने से रिटायर हुए हैं. जानकारी के अनुसार, नवादा शहर के नवी नगर मुहल्ला निवासी भुनेश्वर प्रसाद सिंह पुलिस की वरदी में बाइक ड्राइव करते हुए नवादा से बाढ़ जा रहे थे.
घायल के पुत्र पप्पू कुमार की मानें, तो किसी गवाही को लेकर वह बाढ़ जा रहे थे. उनकी कमर में एक रिवाॅल्वर भी था. ज्योंही वह मदनचक गांव के पास पहुंचे कि घात लगाये बाइक
सवार दो अपराधी उनका पीछा करके उनकी रिवाॅल्वर को छीन कर उन्हें गोली मार दी. गोली पीठ में लगी. पुलिस ने घटना के बाद खून से सनी पुलिस की वरदी, बेल्ट व पिस्टल कवर को अपने पास रख लिया है. घटना की पूरी जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुंचे एसपी ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकता है.