बदले परिवेश में बिल पर ही बेचें दवाएं: सिंह

बिहारशरीफ : नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा गुरूकृपा उत्सव हॉल में शुक्रवार को केमिस्ट्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार केमिस्ट्स एडं ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में दवा व्यवसायियों को बिल पर ही दवा खरीदनी है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:38 AM
बिहारशरीफ : नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा गुरूकृपा उत्सव हॉल में शुक्रवार को केमिस्ट्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार केमिस्ट्स एडं ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में दवा व्यवसायियों को बिल पर ही दवा खरीदनी है और बिल पर ही बेचना है.
प्रदेश में चल रही छापेमारी के दौरान बिल पर दखा की खरीद बिक्री करते हुए किसी तकनीकी ग्राउंड पर परेशानी हुई तो बीसीडीए हर कदम पर दवा व्यवसायियों के साथ खड़ा रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की सूची आ गई है. सूची में शामिल दवाओं की खरीद बिक्री बंद कर दें. उन्होंने बताया कि बीसीडीए ने प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर तथा हेल्थ कमिश्नर से अनुरोध किया है कि सूबे के 40-45 हजार दवा दुकानदारों को प्रतिबंधित दवाओं को लौटाने के लिए 90 दिनों की मोहलत मांगी गयी है. इसके बाद ही दवा दुकानों की प्रतिबंधित दवाओं की जांच शुरू की जाये. संगठन मंत्री बलिराम शर्मा ने सूबे में दवा व्यवसायियों की एकजुटता को कायम रखने की अपील की तथा दवा व्यवसायियों को भरोसा दिलाया की बीसीडीए दवा व्यवसायियों के हित में सभी वैघ कदम उठायेगा.
प्रशासनिक सचिव संतोष कुमार ने कहा कि पीके सिंह के नेतृत्व में बीसीडीए ने एक साल पहले ही दवा व्यवसायियों के ऊपर मंडरा रहे खतरों के प्रति अगाह कर दिया था. प्रवक्ता रमेश पटेल ने बताया कि अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में बीसीडीए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं. दवा व्यवसायियों के खिलाफ दमन चक्र नहीं चलाने एवं पूरे सूबे में बिल पर ही दवा बिकने पर नजर रखी जा रही है.
एसोसिएशन के जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा कि दवा व्यवसाय पर मंडरा रही खतरे व उसके समाधान के उपायों के बारे में दवा व्यवसायियों को समय समय पर सूचना उपलब्ध कराया जा रहा है. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महासचिव सह जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार मुखिया जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में बनाये गये एसओपी में बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार व संतोष कुमार को शामिल किया गया है.
इस अवसर पर विक्रेता संघ के अजय कुमार गुप्ता, ज्योति कुमार, राजेश कुमार, शिव कुमार प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, कुलेश सिंह, बृजनंदन प्रसाद, प्रफुल्ल रंजन, कौशल किशोर, सुनील कुमार, वृज बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार, उमेश कुमार वर्मा, मो. आलम, पारसनाथ प्रसाद, गौलेन्द्र कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला को समापन हो गया.

Next Article

Exit mobile version