बिहारशरीफ : होली के त्योहार को लेकर जिले भर में लोगों का उत्साह चरम पर है. गांवों के जहां होली गीत गूंज रहे हैं. वहीं शहर में होली मिलन के साथ रंग गुलाल लगाने का सिलसिला जोरों पर है. लोग रंगों में डूब कर एक दूसरे को होली की बधाइयां दे रहे हैं. बाजारों की रौनक होली को लेकर काफी बढ़ गई है. कपड़ों तथा होली से संबंधित वस्तुओं, रंग गुलाल पिचकारी आदि की लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. रंग गुलाल को लेकर बच्चों में भारी उत्साह है.
बच्चे तरह तरह की पिचकारी खरीद कर घर ला रहे हैं. बच्चों को ध्यान में रख कर बाजारों में दर्जनों प्रकार की पिचकारियां, मुखौटे, रंग गुलाल आदि की दुकानें सजी हुई है. इस बार पारंपरिक पिचकारियों के साथ कई प्रकार के फलों की आकृति, हाथी, पिस्तौल, चिडि़यां आदि के आकार की पिचकारियां भी खूब बिक रही है. छोटा भीम के आकार वाली पिचकारियां तथा पिस्तौल के आकार की पिचकारियों की विशेष मांग है. बच्चे रंग बिरंगी टोपियों पर भी टूट पड़ रहे हैं. मुखौटों, मूंछ, दाढ़ी, बाल आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं.