11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर हाइवे पर वाहन चेकिंग शुरू

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस की चौकसी अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहा है.नालंदा पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी गयी कुल 13 बाइक की बरामदगी करने में सफलता पायी है.पुलिस ने बाइक की चोरी करने […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस की चौकसी अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहा है.नालंदा पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी गयी कुल 13 बाइक की बरामदगी करने में सफलता पायी है.पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 13 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी भी एक विशेष अभियान के दौरान कर ली.रविवार को जिले में चले विशेष समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडों में फरार चल रहे कुल 164 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी हुई कुल 13 बाइकों की बरामदगी के साथ-साथ चोरी की घटना में संलिप्त 13 कुख्यात बाइक चोर की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गयी है.एसपी ने बताया कि इसके अलावे विशेष समकालीन अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 415 लीटर अवैध देसी शराब की बरामदगी की गयी

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.बाइक चोरी की बरामदगी के संबंध में बताते हुए एसपी ने बताया कि अचानक शहर ग्रामीण क्षेत्रों में घट रही बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से दो टीम का गठन किया गया.पहले टीम में सोहसराय इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जेपी यादव,लहेरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार व नगर इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद शामिल थे,

जबकि दूसरी टीम में हरनौत थानाध्यक्ष सिंध शेखर सिंह,वेना थानाध्यक्ष कुमार सौरभ व हरनौत के सहायक दारोगा राजनंदन को शामिल किया गया.दोनों टीमों द्वारा कड़ी मेहनत कर चोरी गयी बाइक की बरामदगी की.एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

ऐश मौज के लिए करते थे चोरी
प्रारंभिक पूछताछ में बाइक चोरी के आरोप में धराये युवकों ने पुलिस को बताया है कि वह बाइक की चोरी से मिले रुपयों से ऐश मौज किया करते थे.एक बाइक को करीब पांच से दस हजार रुपये में बेच दिया जाता था.पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके द्वारा अब तक कितनी बाइक की चोरी की गयी व उन बाइकों के किन लोगों को बेचे गये.
इन थाना क्षेत्रों से चोरी हुई थी बाइक
मुख्य रूप से जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र से चार,नगर क्षेत्र से तीन हरनौत से तीन व शेष वेना थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी.सभी मामले में संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया था.
बाइक चोरी के आरोप में इनकी हुई गिरफ्तारी
1.सिलाव थाना क्षेत्र के भिंडी डीह गांव निवासी अनुज शर्मा के पुत्र राजकुमार उर्फ बिट्टु
2.थरथरी थाना क्षेत्र के नथु बिगहा गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार
3.थरथरी थाना क्षेत्र के तिरभुवन बिगहा गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र गोरख उर्फ गोरा कुमार
4.थरथरी थाना क्षेत्र के नथु बिगहा गांव निवासी कमलेश पासवान के पुत्र प्रदुमन कुमार
5.जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बेलई गांव निवासी गनौरी पासवान के पुत्र सूरज पासवान
6.हिलसा थाना क्षेत्र के बिहारी रोड निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार
7.थरथरी थाना क्षेत्र के नथु बिगहा गांव निवासी रामप्रित प्रसाद के पुत्र लल्लु कुमार
8.पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के करजाईन गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र बालमुकुंद उर्फ बैला
9.पटना जिले के बेलछी गांव निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र अमरेंद्र कुमार
10.परबलपुर थाना क्षेत्र के पिलिछ गांव निवासी अनिल प्रसाद के पुत्र परमजीत नारायण पटेल
11.सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव निवासी देवानंद प्रसाद के पुत्र विकास कुमार
12.सोहसराय थाना क्षेत्र के खासंगज मुहल्ला निवासी मो.करीम के पुत्र मो.साहेब
13.सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मुहल्ला निवासी मो.निजाम के पुत्र मो.इसमाइल
हाइवे पर शुरू हुई वाहन चेकिंग अभियान: लंबे दिनों के लिए हो रहे बैंकों के अवकाश के बाद सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी.इन बातों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने एनएच-31 के सभी थानों को वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.एसपी के निर्देश के बाद हाइवे से जुड़ी सभी थाने वाहन चेकिंग अभियान से जुड़ गयी.
इसी के मद्देनजर भागन बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार अभियान से जुड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें