विभिन्न मामलों में दो लोगों को जेल

बीहट (नगर) : सहायक एफसीआइ अंतर्गत दो अलग-अलग मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया. एक मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को जीरोमाइल स्थित प्रिंस होटल में अवैध रूप से शराब बेचने के दौरान छापेमारी कर होटल मालिक राकेश कुमार को हिरासत में लेकर बेगूसराय भेज दिया. उसके विरुद्ध कांड संख्या 115/16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 12:27 AM

बीहट (नगर) : सहायक एफसीआइ अंतर्गत दो अलग-अलग मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया. एक मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को जीरोमाइल स्थित प्रिंस होटल में अवैध रूप से शराब बेचने के दौरान छापेमारी कर होटल मालिक राकेश कुमार को हिरासत में लेकर बेगूसराय भेज दिया.

उसके विरुद्ध कांड संख्या 115/16 दर्ज किया गया है. जबकि बीहट मकससपुर निवासी वारंटी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. बीहट निवासी बोतल पासवान ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मारपीट करने के आरोप में कांड संख्या 116/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

सफलता. एस ड्राइव में 164 गिरफ्तार, देशी शराब जब्त
चोरी की 13 बाइकें जब्त,13 धराये
नालंदा पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी गयी कुल 13 बाइक की बरामदगी करने में सफलता पायी है.पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 13 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी भी एक विशेष अभियान के दौरान कर ली.

Next Article

Exit mobile version