बहू को बंधक बना ससुर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
बिहारशरीफ:बिहार के बेगूसराय के बिंदथाना क्षेत्रके अमायागांव से एक शर्मनाकमामला प्रकाश मेंआया है. जहां रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रख कर एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में कांड दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया […]
बिहारशरीफ:बिहार के बेगूसराय के बिंदथाना क्षेत्रके अमायागांव से एक शर्मनाकमामला प्रकाश मेंआया है. जहां रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रख कर एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान पर महिला थाने में कांड दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है किअमाया गांव की एक बहू बुधवार की रात्रि अपने ससुराल स्थित घर में सोयी हुयी थी. पीड़िताकेमुताबिक जैसे ही उसका पति बुधवार की देर रात्रि छत पर सोने को गये कि ससुर अचानक कमरे में घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. बाद में हो-हल्ला मचाने पर जब पति छत से नीचे उतरे तो ससुर द्वारा उन्हें लाठियों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
घटना की सूचना परमौके पर पुलिस ने आरोपितससुर को गिरफ्तार कर महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पीड़िता ने बताया कि ससुर द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी. वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर आरोपित ने बताया कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पीड़िता को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.