13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : MLA व SP को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

बिहारशरीफ: इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद व नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान इस्लामपुर रोड से की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खरहरापर गांव निवासी जगदीश प्रसाद के […]

बिहारशरीफ: इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद व नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान इस्लामपुर रोड से की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खरहरापर गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी है.

मालूम हो कि पंद्रह मार्च को इस्लामपुर के विधायक के मोबाइल पर एक धमकी भरा एसएमएस आया था, जिसमें दो दिनों के भीतर एक खाते पर पांच लाख रुपये भेजने की बात कही गयी थी. ऐसा नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की बात एसएमएस में लिखी गयी थी. इस संबंध में विधायक के अंगरक्षक जितेंद्र राम द्वारा एकंगरसराय थाने में कांड संख्या 52/16 आइपीसी की धारा 385/387 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया था.

इसमामलेपर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 13, 14 व 15 मार्च को हमारे सरकारी मोबाइल पर चार धमकी से भरे मैसेज भेजे गये, जिसमें हमें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी. एसपी ने बताया कि हमारे सरकारी मोबाइल पर उसी नंबर से धमकी भरे एसएमएस भेजे गये, जिस नंबर का प्रयोग धमकी के लिए इस्लामपुर विधायक के लिए किये गये थे. धमकी में साफ तौर पर विधायक राजबल्लभ यादव के केस से दूर रहने की हिदायत भी दी गयी थी.

एसपी ने बताया कि इस तरह के धमकी से भरे एसएमएस के आने के बाद हिलसा एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस मोबाइल नंबर का कैफ (कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म) एवं टावर लोकेशन किया गया. टावर लोकेशन के आधार पर एकंगरसराय थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए शैलेश को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मिले मोबाइल फोन व सिम भी बरामद किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें