पंचायत चुनाव को ले एसडीओ ने की बैठक
हिलसा : पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए अनुमंडल स्तर पर एसडीओ अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान 106 वारंटी गिरफ्तारी तथा 1554 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती […]
हिलसा : पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए अनुमंडल स्तर पर एसडीओ अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई.
इस दौरान 106 वारंटी गिरफ्तारी तथा 1554 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी थाना के कांडों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करें तथा जेल से छूटे अपराध मूलक कांडों के अपराध कर्मियों पर विशेष निगरानी रखे तथा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर धारा 107, 113, 116 की कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस तामिला करावें तथा समय-समय पर स्थान बदल कर मुख्य सड़कों पर वाहन चेकिंग करें तथा चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने,
उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करें तथा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले कारोबारियों पर अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बरामदगी करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में अनुमंडल के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए.
दसवें चरण के लिए नामांकन सात से
एकंगरसराय. एकंगरसराय प्रखंड में दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची लेने वाले भावी पंचायत प्रतिनिधियों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
लोग अपने-अपने पंचायत का सत्यापित मतदाता सूची खरीद रहे हैं. दसवें चरण के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया सात अप्रैल से 16 अप्रैल तक होगी. चुनाव नजदीक आते ही प्रखंडों में भीड़ बढ़ने लगी है.
45 वार्ड सदस्य व 124 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन
अस्थावां. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गयी है. यहां द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. 16 मार्च को ही विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं. क्षेत्र के 19 पंचायतों में मुखिया पद के कुल 218 प्रत्याशी,सरपंच पद के 107, पंचायत समिति सदस्य पद के 162, वार्ड सदस्य पद के लिए 602 तथा पंच पद के लिए कुल 192 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्यों के कुल 247 पदों में से 45 पर तथा पंच सदस्य पद के 124 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में एकल प्रत्याशी का ही नामांकन कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंच सदस्य के 55 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं कराने से इन पदों के रिक्त रहने की भी संभावना है.