बिहार : काराेबारी से करोड़ों की लूट करनेवाला आरोपी गिरफ्तार
बिहारशरीफ : गुजरात के लैंड ब्रोकर व बड़े बिजनेस मैन से करोड़ों की लूट करने वाले एक कुख्यात अपराधीको नालंदा पुलिस नेगिरफ्तारकर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोरमा गांव निवासी दशरथ राउत के 28 वर्षीय पुत्र प्रवीण उर्फ दीपक के रूप में की गयी है. पांच दिन पूर्व सूरत के नामचीन बिजनेसमैन से एक […]
बिहारशरीफ : गुजरात के लैंड ब्रोकर व बड़े बिजनेस मैन से करोड़ों की लूट करने वाले एक कुख्यात अपराधीको नालंदा पुलिस नेगिरफ्तारकर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोरमा गांव निवासी दशरथ राउत के 28 वर्षीय पुत्र प्रवीण उर्फ दीपक के रूप में की गयी है. पांच दिन पूर्व सूरत के नामचीन बिजनेसमैन से एक करोड़ की रंगदारी प्रवीण ने मांगी थी, नहीं देने पर व्यवसायी को उसके पुत्र के अपहरण करने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में प्रवीण के गैंग के चार दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी गुजरात पुलिस द्वारा एक सप्ताह पूर्व की गयी थी.
आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर एसडीपीओ मो. सैफुर्र रहमान ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर गुजरात पुलिस ने नालंदा पुलिस से संपर्क साधा था. गिरफ्तारी को लेकर गुजरात पुलिस की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को नालंदा पहुंची. गिरफ्तारी को लेकर सिलाव थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष के अथक प्रयास के बाद प्रवीण को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रवीण की गिरफ्तारी को लेकर आयी गुजरात पुलिस ने बताया कि प्रवीण क्राइम की ज्यादातर वारदात सूरत शहर में ही दिया करता था. गुजरात पुलिस की नजर में यह सबसे पहले वर्ष 2008 में आया, जब इसके द्वारा सूरत शहर के उमरा क्षेत्र में एक बड़ी लूट व रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था. यह मुख्य रूप से वाहन चोरी, कैश लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी व डकैती की वारदातों को अंजाम देता है.