जिले में धान खरीद लक्ष्य से अधिक
काम आयी जिला प्रशासन की नीति 1.40 लाख एमटी के विरुद्ध 1.51 लाख एमटी की हुई खरीदारी पैक्स व व्यापार मंडलों ने खूब की खरीदारी बिहारशरीफ : जिले में सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित समय के पूर्व ही धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. बल्कि निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक की खरीदारी […]
काम आयी जिला प्रशासन की नीति
1.40 लाख एमटी के विरुद्ध 1.51 लाख एमटी की हुई खरीदारी
पैक्स व व्यापार मंडलों ने खूब की खरीदारी
बिहारशरीफ : जिले में सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित समय के पूर्व ही धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है.
बल्कि निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक की खरीदारी हुई है. धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है तथा विभाग को पैक्स व व्यापार मंडलों के माध्यम से 1.4 मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति की जानी थी. नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च तक जिले में एक लाख 51 हजार 419 मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति कुल 23 हजार 849 किसानों के माध्यम से की गयी है.
यह मात्रा निर्धारित लक्ष्य से लगभग 12 हजार मीटरिक टन अधिक है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में धान की अच्छी पैदावार तथा पैक्स व व्यापार मंडलों के अध्यक्षों की लगन के कारण अधिप्राप्ति कार्य में यह सुल्ता हासिल की गयी है. जिला प्रशासन का कुशल निर्देशन तथा अधिकारियों की लगातार निगरानी से विभाग ने अधिप्राप्ति के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया है. धान अधिप्राप्ति कार्य में कई पैक्सों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विशेष रूप से इस्लामपुर प्रखंड, एकंगरसराय, हरनौत,
नूरसरराय,रहुई,सिलाव आदि प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति का कार्य में बेहतर प्रदर्शन किया गया है. एसएफसी को चावल देने तथा किसानों को राशि का भुगतान भी तत्परता पूर्वक किया जा रहा है.
जिले में धान अधिप्राप्ति की स्थिति :
प्रखंड का नाम धान की अधिप्राप्ति (क्विंटल में)
अस्थावां 9746
बेन 5741
बिहारशरीफ 9551
बिंद 4207
चंडी 9161
एकंगरसराय 11084
गिरियक 5403
हरनौत 11334
हिलसा 5211
करायपरशुराय 4048
कतरीसराय 4229
नगरनौसा 5158
नूरसराय 10145
परबलपुर 4934
रहुई 10523
राजगीर 5911
सरमेरा 4372
सिलाव 10416
थरथरी 3782