14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. शीतलाष्टमी मेले में उमड़ी भीड़

लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजा- अर्चना अस्थायी दुकानों तथा झूलों से गुलजार रहा मेला क्षेत्र बिहारशरीफ : जिले के प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेला को लेकर गुरुवार को पूरा मघड़ा गांव गुलजार रहा. शीतला माता के पूजन-अर्चन को लेकर सुबह से ही मघड़ा स्थित माता के मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा. हजारों की […]

लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजा- अर्चना

अस्थायी दुकानों तथा झूलों से गुलजार रहा मेला क्षेत्र
बिहारशरीफ : जिले के प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेला को लेकर गुरुवार को पूरा मघड़ा गांव गुलजार रहा. शीतला माता के पूजन-अर्चन को लेकर सुबह से ही मघड़ा स्थित माता के मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीतला माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर में जल तथा प्रसाद अर्पित कर रहे थे. भीड़ का आलम यह था कि मघड़ा गांव से लेकर बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग तथा मघड़ा सरैया तक लोगों को पैदल भी राह चलना मुश्किल हो रहा था. स्थानीय लोगों ने भी मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
सर्वप्रथम लोगों ने माता को बसियौड़ा का प्रसाद अर्पित किया. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने शीतला माता मंदिर स्थित तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे. बड़ी संख्या में बाहर से आये श्रद्धालुओं द्वारा इस मौके पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया.
मीठी कुआं का पवित्र जल पीकर भी लोगों ने माता शीतला से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए मनौतियां मांगी. मघड़ा में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेला में नालंदा जिला के साथ-साथ आसपड़ोस के शेखपुरा, नवादा, पटना, जमुई, लखीसराय आदि कई जिलों के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर मेले का आनंद उठाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में दूर-दराज से आये चेचक आदि के रोगियों ने भी पवित्र तालाब में स्नान कर मंदिर में प्रसाद चढ़ाये. ऐसी मान्यता है कि यहां पूजन-अर्चन करने से चेचक की बीमारी के साथ-साथ महिलाओं में बांझपन की समस्या भी दूर हो जाती है.
शीतलाष्टमी मेले को लेकर यहां पूर्व से ही व्यवसायिययों द्वारा भारी संख्या में अस्थायी दुकानें स्थापित की गयी. मेले में आये श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना के बाद इन दुकानों पर जम कर खरीदारी की गयी. मिठाइयां, खिलौने, श्रृंगार आदि की दुकानों पर जहां महिलाओं की भीड़ खरीदारी को उमड़ रही थी. वहीं खिलौने आदि की दुकानों पर बच्चे रंग-बिरंगे खिलौने को देख मचल रहे थे. झूलों पर भी बच्चें की लंबी-लंबी कतारें लगी रही.मघड़ा शीतलाष्टमी मेला में इस बार पंडा समिति के स्वयं सेवियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मुस्तैद दिखे.
यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मंदिर परिसर में जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं को पूजा के लिए कतारबद्ध कर दिया गया था, वहीं पूरे मेला क्षेत्र में स्वयं सेवक तथा पुलिस बल श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी देते रहे. मेला की भीड़ में असामाजिक तत्वों के बुरे इरादे को विफल करने का भी इंतजाम किया गया था. शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शीतलाष्टमी मेला में लोग देर शाम तक निश्चिंत होकर सपरिवार घूमते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें