22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ने हमेशा देश को दिशा दी है: पाठक

बिहारशरीफ /राजगीर : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति व कार्यकारिणी की राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आयोजित दो दिवसीय बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महासभा साल भर में चार मीटिंग होती है. अगली बैठक नयी […]

बिहारशरीफ /राजगीर : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति व कार्यकारिणी की राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आयोजित दो दिवसीय बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महासभा साल भर में चार मीटिंग होती है. अगली बैठक नयी दिल्ली में होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से महासभा की दिल्ली में होने वाली बैठक में भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को दशा व दिशा दी है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने बहुत अच्छी तरह से बिहार का नेतृत्व किया है. अब बारी राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की है. उन्होंने स्थानीय पुरोहितों को धार्मिक न्यास बोर्ड में शामिल करने की अपील की. डॉ. धीरेंद्र उपाध्याय ने पंच पहाडि़यों से घिरे तीर्थ स्थल राजगीर मेंे सभी पुरोहितों का स्वागत करते हुए कहा कि 72 तीर्थों के विद्वान पुरोहितों यहां आने से यह तीर्थ धन्य हो गया है. कुरूक्षेत्र से आये प्रकाश मिश्र ने कहा कि नीतीश कुमार पूरे भारत के गौरव हैं. राष्ट्र को जागृत करने का दिायत्व अखिल भारतीय पुराहित महासभा का है. बिहार में 10 से 12 तीर्थ हैं. संसद आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य के धरोहरों के विकास में मुख्यमंत्री की रुचि पूर्व से रही है. केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में वे देश के तीर्थ स्थलों को रेल सुविधा से जोड़ने का काम कर चुके हैं. बैठक की महासभा की ओर से मुख्यमंत्री सहित सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री एसपी तरूण,विधायक रवि ज्योति कुमार व अन्य को महासभा की ओर से शाल, पट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें