राजबल्लभ समेत अन्य आरोपितों की कोर्ट में पेशी

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे रश्मि शिखा के कोर्ट में चर्चित नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ तथा अन्य आरोपियों राधा देवी, सुलेखा देवी, छोटी देवी, टुसी देवी व संदीप सुमन की पेशी की गयी. ज्ञात हो कि 06 फरवरी को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के तहत इंग्लिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 4:01 AM

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे रश्मि शिखा के कोर्ट में चर्चित नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ तथा अन्य आरोपियों राधा देवी, सुलेखा देवी, छोटी देवी, टुसी देवी व संदीप सुमन की पेशी की गयी. ज्ञात हो कि 06 फरवरी को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के तहत इंग्लिश पर स्थित विधायक आवास में धोखे से पार्टी के नाम पर नाबालिग छात्रा को लेकर जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

सुलेखा सहित उसकी मां, पुत्री, मौसेरी बहन व दामाद इस षडयंत्र में शामिल थे. घटना के 20 दिनों के बाद पुलिस ने अथक प्रयास के बाद हिलसा के खड्डी गांव से सुलेखा, राधा, छोटी व टुसी को गिरफ्तार किया था. जबकि संदीप सुमन को पहले ही 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. संदीप की जमानत अरजी भी कोर्ट द्वारा खाजिर कर दी गयी है. जबकि विधायक राजबल्लभ ने एक माह बाद 10 मार्च को स्वयं कोर्ट में सरेंडर किया था.

जबकि इस कोअर् ने आरोपी विधायक की अग्रिम जमानत 19 फरवरी को खाजिर कर दी थी तथा कुर्की जब्ती में आदेश दिये थे जिसके तहत तीन आवासों की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. अब तक सभी विचाराधीन कैदी है. पुलिस ने कोर्ट में शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने का दावा करने के बावजूद अब तक दाखिल नहीं कर पायी है. इन सभी आरोपियों की अगली पेशी इसी कोर्ट में 16 अप्रैल को होगी.

Next Article

Exit mobile version