बिहारशरीफ को बनाया जायेगा हाइटेक शहर

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में नगर निगम एक बार फिर से जुट गया है. इसी को लेकर शनिवार को नगर निगम में बैठक की गयी. कंसलटेंट कंपनी महेन्द्रा एं ड महेन्द्रा के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी किन कारणों से पहले चरण में स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 4:02 AM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में नगर निगम एक बार फिर से जुट गया है. इसी को लेकर शनिवार को नगर निगम में बैठक की गयी. कंसलटेंट कंपनी महेन्द्रा एं ड महेन्द्रा के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी किन कारणों से पहले चरण में स्थान नहीं पाया इस पर भी चर्चा किया गया. नगर आयुक्त कौशल कुमार न बताया कि पहले चरण में जिन 20 शहरों का चयन किया गया वह ग्रीन फील्ड प्रपोजल का न होकर रेक्टोफीटों को प्राथमिकता दिया गया. जबकि बिहारशरीफ द्वारा नये शहर बसाने का प्रस्ताव दिया था.

जबकि 20 शहरों ने पुराने शहर को ही विकसित करने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं पर चर्चा किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान शहर को ही हाइटेक करने का प्रपोजल बनाया जायेगा. उपमेयर शंकर कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी में सभी का सहयोग जरूरी है. फिर से बेहतर प्रपोजल बनाया जायेगा. दूसरे चरण में बिहारशरीफ को अवश्य सफलता मिलेगी. स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बनाकर 30 जुन तक केंद्र सरकार के पास भेजना है.

वर्तमान में शहर में 46 वार्ड है. प्रपोजल में जल निकासी, जाम से निजात, सड़कों का चौड़ीकरण से लेकर नगर निगम कार्यालय को पूरी तरह हांईटेक करने जैसे प्रस्ताव को प्राथमिकता दिया जायेगा. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर संतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अमरेश कुमार, महेन्द्रा एंड महेन्द्रा के कर्मी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version