20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति चोरी पर लगेगी लगाम

सूबे के मंदिरों की अब होगी घेराबंदी : सीएम बिहारशरीफ/राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में मूर्ति चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए अब मंदिरों की घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक जिले के मंदिरों की सूची तैयार की जायेगी. मंदिरों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी प्रत्येक जिले के […]

सूबे के मंदिरों की अब होगी घेराबंदी : सीएम

बिहारशरीफ/राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में मूर्ति चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए अब मंदिरों की घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक जिले के मंदिरों की सूची तैयार की जायेगी. मंदिरों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी प्रत्येक जिले के डीएम व एसपी की होगी. इस सूची में मंदिरों का पूरा लेखा-जोखा होगा और इनकी घेराबंदी पर होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में शनिवार को अखिल
सूबे के मंदिरों की…
भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति व कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक, 2015 का उद्घाटन करने के बाद देश भर से आये तीर्थ पुरोहितों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था से जुड़े लच्छुआड़ में भगवान बुद्ध की मूर्ति की चोरी की घटना ने मुझे झकझोर दिया. उस घटना के बाद ही मैंने मंदिरों की घेराबंदी करने का निर्णय लिया. हमारी कोशिश सर्व धर्म सद्भाव स्थापित करने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था के मूल तत्व पर अमल करना चाहिए. हमने सहिष्णुता के लिए यह कहा था कि हमें तिलक भी लगाना होगा और टोपी भी पहननी होगी. बैठक को सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री एसपी तरूण, राजगीर के विधायक रवि ज्योति, कुमार महासभा अध्यक्ष महेश्वर पाठक, धीरेंद्र कुमार, पंडा कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मदेव उपाध्याय, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक व अन्य ने संबोधित किया. इस बैठक में मथुरा, हरिद्वार, वृंदावन, रामेश्वरम, वाराणसी, अयोध्या, देवघर के अलावा प्रदेश के लोग शामिल हुए.
गरम पानी के झरनों केबंद होने पर भेजी गयी टीम
गरम पानी के झरनों के बंद होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली वरीय अधिकारियों की टीम को जायजा लेने के लिए राजगीर भेजा गया. पांडू पोखर में गरम जल के हैंड पंप को बंद कर दिया गया है. पांडू पोखर के एक पंप से ठंडा पानी निकलता है, उसे भी सील करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सूबे के धार्मिक न्यास बोर्ड में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रतिनिधि को शामिल करने का आश्वासन देते हुए उन्हें राजगीर का भ्रमण करने एवं ब्रह्मकुंड में स्नान का लाभ उठाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें