टॉप टेन अपराधियों की सूची बना रही नालंदा पुलिस

कई पर इनाम की भी घोषणा बिहारशरीफ : खबर है कि नालंदा पुलिस उन अपराधियों को टॉप टेन की सूची में डाल रही है,जो बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में महारत रखते हैं. ऐसे अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस विभाग ने अपने खुफिया विंग को बड़ी जिम्मेवारी दी थी. टॉप टेन की सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 2:28 AM

कई पर इनाम की भी घोषणा

बिहारशरीफ : खबर है कि नालंदा पुलिस उन अपराधियों को टॉप टेन की सूची में डाल रही है,जो बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में महारत रखते हैं. ऐसे अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस विभाग ने अपने खुफिया विंग को बड़ी जिम्मेवारी दी थी.
टॉप टेन की सूची तैयार करने से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस सूची में कई ऐसे भी अपराधी हैं,जिन पर इनाम की भी घोषणा की जा सकती है. सूची के तैयार होने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष योजना तैयार की जायेगी. इसके लिए जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन निकट भविष्य में किया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की खुफिया विंग अभी से हरकत में आ गयी है.
इसके अलावे जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में आसूचना तंत्र को पहले से और सुदृढ़ कर वैसे लोगों की पहचान करनी हैं,जो विधि-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने में अपनी संलिप्तता रखते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे जिले की पुलिस से भी मदद ली जा सकती है.
जिले के हिलसा अनुमंडल के सभी थानों को विशेष मुस्तैद रहने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.यहां बता दें कि पिछले एक माह के दौरान नालंदा पुलिस ने कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता पायी है.पुलिस ने एक ऐसे क्रिमिनल को धरा,जो गुजरात के सूरत शहर से करोड़ों की लूट कर जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में शरण लिये हुए था.गिरियक थाना पुलिस ने पांच दिन पूर्व हत्या के एक मामले में घटना के चंद घंटे बाद ही दो आरोपितों की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की थी.

Next Article

Exit mobile version