आक्रोश. अरियरि के बिमान माेड़ के समीप घटी घटना
मुखिया को मारी गोली, रेफर चोढदरगाह मुखिया की कार रोक कर मारी गोली दो बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम शेखपुरा : अरियरि के महुली ओपी अंतर्गत बिमान मोड़ के समीप दो बाइक सवार ने शेखपुरा से चोढदरगाह स्थित अपना गांव लौट रहे मुखिया शरफराज आलम की कार को पहले रोका फिर गोली मार […]
मुखिया को मारी गोली, रेफर
चोढदरगाह मुखिया की कार रोक कर मारी गोली
दो बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम
शेखपुरा : अरियरि के महुली ओपी अंतर्गत बिमान मोड़ के समीप दो बाइक सवार ने शेखपुरा से चोढदरगाह स्थित अपना गांव लौट रहे मुखिया शरफराज आलम की कार को पहले रोका फिर गोली मार दी.सोमवार की देर शाम करीब 7.30बजे यह घटना तब घटी जब मुखिया व जदयू नेता शेखपुरा से अपना गांव लौट रहे थे .इस घटना के बाद जख्मी मुखिया को सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना में मुखिया अपने कार की अगली सीट पर बैठे थे .
चालक मो.आशिक ने बताया कि बिमान मोड़ के समीप काले और लाल रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार दो अपराधी ने पहले गाड़ी ओवर टेक कर रस्ते को रोक दिया.मुखिया ने जब गाड़ी का शीशा उतारकर कारण पूछना चाहा तब तक अपराधी पिस्टल तान दिया.मुखिया ने जान बचाने की नियत से बहादुरी दिखाते हुए पिस्टल के बैरल को पकड़ लिया.अपराधियों ने जब गोली फायर की तब मुखिया के बाएं हाँथ को छेदते हुए कार में जा लगी .
इसके बाद अपराधी घटना स्थल से महुली गांव की ओर भाग खड़े हुए. ज्ञात हो की पंचायत चुनाव में चोढदरगाह पंचायत के लिए जख्मी शरफराज की पत्नी शवाना अली मुखिया प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में है. इस घटना के बाद एसडीपीओ अमित शरण ने अस्पताल पहुँच कर घटना का जायजा लिया.
इधर एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने कहा की मामले में अपरधियों कि पहचान कर गिरफ्तार करने की करवाई की जयेगी. इस घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुचे मुखिया आलोक कुमार,पूर्व मुखिया राजीव रंजन ने गहरी शांबेदना प्रकट की साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की .