पुरुष व महिला वर्ग के लिए होंगी कई प्रतियोगिताएं
Advertisement
जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 18 से
पुरुष व महिला वर्ग के लिए होंगी कई प्रतियोगिताएं प्रतियोगिता में भाग लेने का आवेदन शारीरिक शिक्षा नालंदा के कार्यालय से कर सकते है प्राप्त बिहारशरीफ : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में 18 अप्रैल से चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा […]
प्रतियोगिता में भाग लेने का आवेदन शारीरिक शिक्षा नालंदा के कार्यालय से कर सकते है प्राप्त
बिहारशरीफ : कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में 18 अप्रैल से चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है.
यह आयोजन स्थानीय प्लस टू सोगरा उच्च विद्यालय एवं नालंदा हेल्थ क्लब में दिनांक 18 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगा. इस खेल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्गों के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-चखो, फुटबॉल, कराटे, ताइक्वांडो, शतरंज, बैडमिंटन, सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल, सी.के. नायडू क्रिकेट, वीनू मांंकड क्रिकेट, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, भारोत्तोलन का आयोजन किया जायेगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी आवेदन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, नालंदा के कार्यालय में प्राप्त कर उसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित करा कर जन्म प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का उत्तीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र तथा विद्यालय की उपस्थिति पंजी की संलग्न कर जमा कर सकते हैं. महिला खेल हेतु योग्ब्यता प्रमाण पत्र के साथ ही आयु प्रमाण पत्र, अध्ययनरत बालिका/महिला का मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, विद्यालय पत्यिाग पत्र और गैर अध्ययनरत खिलाडि़यों को अपने पंचायत सचिव से हस्ताक्षरित आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा.
विद्यालयी खेलों के लिए केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय को छोड़ कर राज्य एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं इन खेल कार्यक्रमों में निर्धारित कक्षा एवं उम्र के अनुसार भाग ले सकते हैं. महिला खेलों के लिए अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत खिलाडि़यों की अधिकतम आयु सीमा दिनांक 31-12-2016 तक 25 वर्ष निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement