46 निजी क्लिनिकों पर हुई छापेमारी

बिहारशरीफ : जिले के 46 निजी क्लिनिकों पर धावा दलों ने छापेमारी की. छापेमारी की अलग-अलग टीमों ने सिलाव, राजगीर, एकंगरसराय, बिहारशरीफ, हरनौत, अस्थावां, हिलसा, परबलपुर स्थित निजी क्लिनिकों में छापेमारी की. इस क्रम में क्लिनिकों के मानक के अनुसार चलने सहित कई बिंदुओं की जांच की गयी. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:45 AM

बिहारशरीफ : जिले के 46 निजी क्लिनिकों पर धावा दलों ने छापेमारी की. छापेमारी की अलग-अलग टीमों ने सिलाव, राजगीर, एकंगरसराय, बिहारशरीफ, हरनौत, अस्थावां, हिलसा, परबलपुर स्थित निजी क्लिनिकों में छापेमारी की. इस क्रम में क्लिनिकों के मानक के अनुसार चलने सहित कई बिंदुओं की जांच की गयी.

सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी टीमों में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार सिन्हा, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार, हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक व राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version