13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सब स्टेशन में लूटपाट

बिहारशरीफ (नालंदा). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा जानेवाली सड़क में वेना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे चैनपुर विद्युत सब स्टेशन में शुक्रवार की रात्रि में सशस्त्र अपराधियों ने जम कर तांडव मचाया. विद्युत सब स्टेशन में कार्य करनेवाले मजदूरों के साथ जम कर मारपीट की गयी तथा सभी को शौचालय में […]

बिहारशरीफ (नालंदा).

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा जानेवाली सड़क में वेना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे चैनपुर विद्युत सब स्टेशन में शुक्रवार की रात्रि में सशस्त्र अपराधियों ने जम कर तांडव मचाया. विद्युत सब स्टेशन में कार्य करनेवाले मजदूरों के साथ जम कर मारपीट की गयी तथा सभी को शौचालय में बंद कर लाखों रुपये की सामग्री ले भागे. मारपीट में जख्मी मजदूर उपेंद्र मांझी एवं अंबुज मांझी ने बताया कि रात्रि के करीब 12 बजे से एक बजे के बीच 15 से 20 हथियार बंद अपराधी पावर सब स्टेशन में घुस गये. रात्रि में पावर सब स्टेशन का गार्ड नहीं था. पावर सब स्टेशन में घुस कर अपराधियों ने सोये मजदूरों को बंधक बना लिया और मारपीट कर पावर सब स्टेशन के शौचालय में बंद कर दिया गया. पावर सब स्टेशन के कार्य के दौरान इस्तेमाल किये जानेवाले ट्रैक्टर को अपराधी अपने कब्जे में ले लिया. मजदूरों के पास रहे आठ मोबाइल, ओढ़ना, बिछौना, चार किलोमीटर तार व पावर ट्रांसफॉर्मर का क्वायल निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड कर ट्रैक्टरचालक के साथ फरार हो गये. अब तक न ट्रैक्टर मिला है और न ही ट्रैक्टर का चालक. ट्रैक्टरचालक बेन प्रखंड के बारा गांव निवासी श्याम प्रसाद है. शनिवार की सुबह जब पावर सब स्टेशन का गार्ड आया तो शौचालय खोल कर बंद मजदूरों को बाहर निकाला. इस घटना के संबंध में कार्य एजेंसी सुप्रीम एंड कंपनी के मैनेजर आरपी यादव ने थाने में रिपोर्ट लिखायी है. वेना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 01 जनवरी, 2014 को इस पावर सब स्टेशन का संभवत: उद्घाटन करनेवाले थे. अपराधियों की मारपीट में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए है. घायल मजदूर उपेंद्र मांझी, अंबुज मांझी व अन्य का इलाज हरनौत अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें