थाने में प्रेमी युगल की रचायी गयी शादी

बिहारशरीफ : थाने में प्रेमी युगल की शादी रचायी गयी.आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.मौके पर वर व कन्या पक्षवालों को भी बुला लिया गया था. दोनों पक्षों की रजा मंदी के बाद शादी का रस्म पूरा कराया गया. वाकया सोहसराय थाने से जुड़ा हुआ है.बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बिहारशरीफ : थाने में प्रेमी युगल की शादी रचायी गयी.आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.मौके पर वर व कन्या पक्षवालों को भी बुला लिया गया था. दोनों पक्षों की रजा मंदी के बाद शादी का रस्म पूरा कराया गया.

वाकया सोहसराय थाने से जुड़ा हुआ है.बताया जाता है कि बंगाल के आसनसोल निवासी शंभु गुप्ता का पुत्र अभिमन्यु गुप्ता शहर के खंदक पर स्थित अपनी मौसी के यहां अपनी मां के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने आया हुआ था. उसका प्रेम प्रसंग इसी मोहल्ले की रहनेवाली खुशबू के साथ चल रहा था.रविवार को वह खुशबू के कहने पर उससे मिलने आया था.हालांकि इस संबंध में लड़के का कहना है कि वह किसी काम से सोहसराय आया था.

बताया जाता है कि लड़की पक्षवाले दोनों को एक साथ देख कर आगबबूला हो गये. बात थाने तक जा पहुंची. सोहसराय थानाध्यक्ष रवि ज्योति ने लड़का व लड़की पक्ष के रिश्तेदारों की रजामंदी से दोनों की शादी थाना परिसर में ही कर दी.

Next Article

Exit mobile version