Loading election data...

सीएम का पुतला फूंका

बिहारशरीफ : स्थानीय अस्पताल चौक पर रविवार को नालंदा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगाये गये सरचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर संजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार व उसके मंत्री केंद्र सरकार पर महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बिहारशरीफ : स्थानीय अस्पताल चौक पर रविवार को नालंदा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगाये गये सरचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया गया.

इस अवसर पर संजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार व उसके मंत्री केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हैं, दूसरी तरफ राज्य सरकार पेट्रोल पर सरचार्ज बढ़ा कर जनता को और परेशानी में डाल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में पेट्रोल पर राज्य सरकार द्वारा 28 प्रतिशत सरचार्ज लगा दिया गया है.

पेट्रोल पर इतना सरचार्ज किसी अन्य राज्य में नहीं है. दूसरे राज्यों में पेट्रोल पर सरचार्ज 22 प्रतिशत तक हीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कृत्य को भंडाफोड़ किया जायेगा. सूबे वासियों को इस बात से अवगत जायेगा. सूबे वासियों को इस बात से अवगत कराया जायेगा. आने वाले चुनाव में जनता राज्य सरकार को इसका जवाब देगी. इस अवसर पर राजीव रंजन कुमार, राज वल्लभ कुमार, फवाद अंसारी, राजीव कुमार यादव, दिलीप कुमार, रामबली कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version